Home » देश » 60 हजार करोड़ की योजनाएं शुरू, पचास हजार करोड़ की हैं पाइप लाइन में योगी

60 हजार करोड़ की योजनाएं शुरू, पचास हजार करोड़ की हैं पाइप लाइन में योगी

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:29 July 2018 5:37 PM GMT

60 हजार करोड़ की योजनाएं शुरू, पचास हजार करोड़ की हैं पाइप लाइन में योगी

Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

लखनऊ। प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने आज कहा कि सा" हजार करोड़ रूपये की परियोजनाओं की शुरूआत तो आज हो रही है जबकि करीब पचास हजार करोड़ रूपये की परियोजनायें पाइप लाइन में है जो जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है।

उन्होंने आज इंदिरा गांधी प्रतिष्"ान में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरमनी में कहा पांच महीने पहले प्रधानमंत्री ने यूपी इन्वेस्टर्स समिट 2018 का उद्घाटन किया था। उस समय 4.68 लाख करोड़ रुपये के एमओयू साइन हुए थे। अब हम उनकी प्रेरणा से पांच माह की अल्प अवधि में 60 हजार करोड़ रुपये के निवेश की प्रक्रिया आरंभ कर रहे हैं। 60 हजार करोड़ रुपये के निवेश का 51 प्रतिशत पश्चिमांचल में, 27 प्रतिशत मध्यांचल और बुंदेखलखंड में और 22 प्रतिशत पूर्वी उत्तर प्रदेश में होने जा रहा है। उन्होंने पूर्व की सपा और बसपा सरकारों को निशाना बनाते हुये कहा कि बहुजन समाज पार्टी के पांच साल के कार्यकाल में 57 हजार करोड़ रूपये और समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में 50 हजार करोड़ रूपये का निवेश पांच साल में हुआ था। जबकि हमारी सरकार पांच माह की अल्प अवधि में 60 हजार करोड़ रुपये के निवेश की प्रक्रिया को आरंभ कर रही हैं। योगी ने कहा कि यूपी में पहले यह कहा जाता था कि राज्य में विशेष क्षेत्र में ही निवेश होते हैं लेकिन हमने इस विषमता को दूर करने का काम किया। आज ऐसा माहौल है कि कोई भी निवेशक बाहर नहीं जाना चाहता बल्कि अपनी योजनाओं को और विस्तारित करने पर विचार कर रहा है। पहले ऐसा निराशापूर्ण माहौल था कि कोई निवेशक आने को तैयार नहीं होता था। उन्होंने कहा कि अब तो यहां पर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे बनने जा रहा है। जल्द ही बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का भी शिलान्यास होगा। हम इन दोनों एक्सप्रेसवे की मदद से यूपी में निवेश आकर्षित करेंगे। र्dिं योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने देश के विभिन्न राज्यों के बीच ईज ऑफ डुइंग बिजनेस में श्रेष्" पांच राज्यों में जगह बनाने में सफलता प्राप्त की है। 50 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाएं पाइप लाइन में हैं। इन परियोजनाओं को भी जल्द ही जमीन पर उतारने का काम करेंगे।

Share it
Top