Home » देश » जस्टिस कर्णन को कोलकाता की प्रेसीडेंसी जेल भेजा गया

जस्टिस कर्णन को कोलकाता की प्रेसीडेंसी जेल भेजा गया

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:22 Jun 2017 1:30 AM GMT

जस्टिस कर्णन को कोलकाता की प्रेसीडेंसी जेल भेजा गया

Share Post

कोलकाता, (एजेंसी)। गिरफ्तार रिटायर्ड जस्टिस सीएस कर्णन को बुधवार को कोलकाता ले आया गया। वहां एयरपोर्ट पर ही पुलिस और सीआईडी टीम ने उनका मेडिकल परीक्षण कराया। फिर उन्हें प्रेसिडेंसी जेल भेज दिया गया। बंगाल सीआईडी टीम ने मंगलवार को जस्टिस कर्णन को कोयम्बटूर में गिरफ्तार किया था। वहीं से उन्हें कोलकाता लेकर आया गया। वह एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या एआई766 से दोपहर को चेन्नई से कोलकाता लाए गए। एयरपोर्ट पर कर्णन की जांच करने के लिए मेडिकल टीम पहुंची। वहीं उनका टेस्ट किया गया। इस मौके पर कोलकाता के पुलिस कमिश्नर रंजीब कुमार पुलिस बल के साथ मौजूद था। मेडिकल चेकअप होने के तुरंत बाद पुलिस उन्हें कोलकाता की प्रेसीडेंसी जेल ले गई। उन्हें जेल में अलग सेल में रखा जाएगा। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने कर्णन की छह माह की जेल की सजा निलंबित करने के अनुरोध के साथ उनकी जमानत याचिका भी ठुकरा दी। कर्णन कोलकाता हाईकोर्ट के जज रहे हैं। कुछ ही समय पहले वह हाईकोर्ट से रिटायर हुए। इसके बाद से ही पुलिस को उनकी तलाश थी। ये भी कहा जा रहा था कि वह इंग्लैंड चले गए हैं ताकि गिरफ्तारी

से बच सकें।

लेकिन उनकी तलाश में लगी बंगाल सीआईडी टीम को उनके कोयम्बटूर में रहने का पता लगा।

सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा

सुप्रीम कोर्ट की दो सदस्यीय अवकाश बेंच के जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस संजय किशन कौल ने कहा, उनकी बेंच सजा के आदेश को निलंबित नहीं कर सकती, क्योंकि ये सात सदस्यीय जजों की खंडपीठ ने सुनाई है। जस्टिस कर्णन के वकील मैथ्यू जे नादुमपारा ने सुप्रीम कोर्ट बेंच से पूर्व जज को जमानत देने का अनुरोध किया था। लेकिन इसे भी नहीं माना गया।

जस्टिस कर्णन को सुप्रीम कोर्ट की सात सदस्यीय बेंच ने करीब एक महीना पहले अदालत की अवमानना के मामले में दोषी पाया था। तब उन्हें छह महीने के कैद की सजा सुनाई थी।

Share it
Top