Home » देश » उप्र में राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियां शुरू

उप्र में राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियां शुरू

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:24 Jun 2017 5:31 PM GMT

उप्र में राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियां शुरू

Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

लखनउ। आगामी 17 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिये उत्तर प्रदेश विधानसभा द्वारा जोर शोर से तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं।

विधानसभा के एक वरिष्" अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति चुनाव से पहले सभी जरूरी तैयारियां की जा रही हैं तथा आवश्यक कदम उ"ाये जा रहे हैं। इसके लिये विधानसभा तथा चुनाव अधिकारियों के बीच व्यापक विचार विमर्श चल रहा है और बै"कें की जा रही हैं। चुनाव आयोग और विधानसभा अधिकारियों के बीच तैयारियों के लिये कल शाम एक बै"क हुई जिसमें व्यापक विचार विमर्श किया गया तथा चुनाव की रूपरेखा बनाई गयी। इस बीच भारतीय जनता पार्टी सूत्रों के मुताबिक एनडीए के राष्ट्रपति के उम्मीदवार कल राजधानी लखनउढ आ रहे है और वह यहां दोनो सदनों के सदस्यों से अपने लिये समर्थन मांगेंगे।

सर्वाधिक आबादी वाले उत्तर प्रदेश के एक एक वोट का महत्व भी सबसे ज्यादा है। पहली बार, राष्ट्रपति चुनाव के लिये लिये विशेष स्याही वाला एक पेन भी दिल्ली से लखनउढ भेजा जा रहा है।

इस विशेष कलम से वोटर अपने उम्मीदवार को वोट देंगे। भाजपा के सूत्रों ने बताया कि वैसे तो रामनाथ कोविंद के चौदहवें राष्ट्रपति बनने के लिये सभी आंकड़े उनके पक्ष में है लेकिन अब इस सर्वेच्च पद के लिये चुनाव हो रहा है इस लिये वह प्रदेश के जनप्रतिनिधियों से समर्थन मांगने के लिये लखनउढ आ रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि कोविंद का अंतिम कार्यक्dरम अभी तक नही आया है। वह यहां भाजपा के सांसदों, विधायकों के अलावा सहयोगी पाट&ियों तथा अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं से भी मिलेंगे। उनका यहां से उत्तराखंड जाने का कार्यक्dरम है। गौरतलब है कि कोविंद उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले के रहने वाले है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही कह चुके है कि यह उत्तर प्रदेश के लिये काफी गर्व की बात है कि उसका एक बेटा देश के सर्वेच्च पद पर पर बै"ने जा रहा है।

Share it
Top