Home » देश » योगी सरकार के रडार पर 1035 भू-माफिया

योगी सरकार के रडार पर 1035 भू-माफिया

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:24 Jun 2017 5:33 PM GMT

योगी सरकार के रडार पर 1035 भू-माफिया

Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने भू-माफियाओं के खिलाफ एक और बड़ा कदम उठाया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को एक पोर्टल लॉन्च किया जिसमें एंटी भू-माफिया अभियान की पूरी जानकारी है। इस पोर्टल पर एंटी भू-माफिया स्क्वाड द्वारा भू-माफियाओं पर अबतक की कार्रवाई की जानकारी दी जाएगी।उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि 1035 भू-माफियाओं को चिन्हित किया गया है। 42 पर गैंगस्टर एक्ट लगा है, जबकि 70 पर आपराधिक केस लगा है। अब तक उठाए गए कदमों के मुताबिक 153808 अतिक्रमण कारियों को चिन्हित किया गया, 16505 लोगों के खिलाफ राजस्व/सिविल वाद दर्ज हुए, 940 मामलों में अब तक विधिक कार्रवाई हुई, 6,794 हेक्टयर अतिक्रमित भूमि मुक्त हुई।

इससे पहले योगी सरकार ने राज्य में भू-माफियाओं के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए एंटी भू-माफियाटास्कफोर्स बनाया था। भू-मा]िफयाओं के ख़िल़ाफ एक्शन का ऐलान सरकार के चुनावी एजेंडे में था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद इस टास्क फोर्स की निगरानी करते हैं। सरकार ने ज़बरन जमीन क़ब्ज़ा करने वाले लोगों की सूची बनाने का आदेश दिया था। जिले में थाना स्तर पर चकबंदी ऑ]िफसर और थानेदार यह सूची बनाएंगे। इल़ाके के दबंगों की ज़मीनों का ब्योरा देने का भी आदेश दिया गया था। मथुरा में जवाहर बाग कांड के बाद भाजपा ने जमीन क़ब्ज़े और भूमा]िफयाओं को बड़ा मुद्दा बनाया था।

Share it
Top