Home » देश » कांग्रेस नेता राहुल गांधी कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर लोगों से की ये अपील

कांग्रेस नेता राहुल गांधी कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर लोगों से की ये अपील

Congress leader Rahul Gandhi Corona positive, tweeted and appealed to the people

👤 Veer Arjun | Updated on:20 April 2021 12:11 PM GMT

कांग्रेस नेता राहुल गांधी कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर लोगों से की ये अपील

Share Post

नई दिल्‍ली । देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बाद अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी। कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर लिखा कि उनके हल्के लक्षण हैं। राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि हल्के लक्षणों का अनुभव करने के बाद मैंने अभी कोविड-19 के लिए टेस्ट करवाया। टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। इसके बाद राहुल गांधी ने सभी लोगों से अपील की है कि हाल ही में मेरे संपर्क में आए लोग भी अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। कृपया सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करें और सुरक्षित रहें।

दो दिन पहले ही की थी बंगाल रैली रद्द

जानकारी के लिए बता दें कि दो दिन पहले ही राहुल गांधी ने पश्चिम बंगाल में अपनी सभी चुनावी रैलियों को रद्द कर दिया था। चौथे चरण के दौरान 54 दिन के चुनाव प्रचार में राहुल केवल एक बार रैली करने बंगाल गए थे। वहीं बीते दिन पूर्व पीएम मनमोहन सिंह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जबकि उन्होंने कोरोना की दोनों खुराक ले चुके हैं।

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद सोमवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया था। उनके कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा था कि हमारे पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लिखा कि मैं यह जानने के बाद बहुत चिंतित हूं कि डॉ. मनमोहन सिंह अस्वस्थ हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। कांग्रेस पार्टी में हम सभी की ओर से और मैं उनके शीघ्र और पूर्ण रूप से स्वस्थ होने की कामना करती हूं।

Tags:    
Share it
Top