Home » देश » चंडीगढ़ : केजेएफ आतंकी साजनप्रीत गिरफ्तार

चंडीगढ़ : केजेएफ आतंकी साजनप्रीत गिरफ्तार

👤 manish kumar | Updated on:2 Oct 2019 8:56 AM GMT

चंडीगढ़ : केजेएफ आतंकी साजनप्रीत गिरफ्तार

Share Post

चंडीगढ़ । पंजाब पुलिस के स्पेशनल आप्रेशन सैल ने मंगलवार रात अमृतसर में बड़ी कार्रवाई करते हुए खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के आतंकी साजनप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान द्वारा पिछले दिनों ड्रोन की मदद से पंजाब में गिराए गए हथियारों के मामले में यह आतंकी वांछित था।

हथियार मामले में पकड़े गए आतंकियों से पूछताछ के दौरान पता चला था कि पाकिस्तान द्वारा भेजे गए हथियारों को ठिकाने लगाने और संबंधित व्यक्तियों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी साजनप्रीत सिंह को सौंपी गई थी। पुलिस पिछले कई दिनों से साजनप्रीत सिंह की तलाश में छापेमारी कर रही थी जिसे मंगलवार की रात अमृतसर में खालसा कालेज के निकट से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के अनुसार साजनप्रीत सिंह पर हथियारों को ठिकाने लगाने के अलावा पाकिस्तान से आए ड्रोन को जलाने का भी आरोप है। साजनप्रीत सिंह पंजाब के कई कालेजों के विद्यार्थियों को गरमपंथी लहर के साथ जोडऩे का काम भी कर रहा था। बताया गया है कि पकड़े गए आतंकी से पूछताछ के दौरान यह भी पता लगाया जाएगा कि उसने पाकिस्तान से आए हुए ड्रोन को कहां नष्ट किया था। एजेंसी हिस

Share it
Top