Home » देश » झाबुआ के विकास का काम मेरी जिम्मेदारी : कमलनाथ

झाबुआ के विकास का काम मेरी जिम्मेदारी : कमलनाथ

👤 manish kumar | Updated on:20 Oct 2019 5:44 AM GMT

झाबुआ के विकास का काम मेरी जिम्मेदारी : कमलनाथ

Share Post

भोपाल/झाबुआ । मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि जिन्होंने पन्द्रह साल तक झाबुआ सहित पूरे प्रदेश के विकास पर ध्यान नहीं दिया, वे आज हिसाब मांग रहे हैं जबकि उनका एक साल भी पूरा नहीं हुआ है । नाथ ने कहा कि झूठ, फरेब और धोखे की राजनीति करने वालों से जनता को अब सावधान हो जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि झाबुआ से कांग्रेस उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया जीतेंगे तो नाम उनका होगा, लेकिन उसके बाद झाबुआ के विकास का काम कमलनाथ की जिम्मेदारी होगी। उक्‍त बातें मुख्यमंत्री कमलनाथ ने झाबुआ विधानसभा चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन शनिवार को ग्राम रानापुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता से बाहर हो जाने के बाद भाजपा और उसके पूर्व मुख्यमंत्री जनता के इस फैसले को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मात्र 10 माह कांग्रेस सरकार को हुए हैं, जिसमें ढाई माह लोकसभा के चुनाव आचार संहिता में निकल गए। लेकिन साढ़े सात माह में कांग्रेस सरकार ने प्रदेश 20 लाख किसानों के कर्जा माफ किया है। आदिवासियों के सर्वांगीण विकास के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं।

कमलनाथ ने भाजपा शासनकाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मैं प्रदेश में कहीं भी जाता हूं या प्रतिदिन अपने निवास पर आम जनता से भेंट करता हूँ, तो मुझे हर व्यक्ति समस्याओं से अवगत करता है। अगर भाजपा ने पंद्रह साल विकास किया होता तो मुझे इन समस्याओं से रु-ब-रू नहीं होना पड़ता। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री और उनके नेता आज जनता की हितैषी बन रहे हैं। किसानों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। वे पंद्रह साल का हिसाब नहीं दे रहे हैं और हमसे साढ़े सात माह में पूरे प्रदेश के विकास का हिसाब मांग रहे हैं। हिस

Share it
Top