Home » देश » आज भी वकीलों की हड़ताल, आंदोलन में हुआ बदलाव

आज भी वकीलों की हड़ताल, आंदोलन में हुआ बदलाव

👤 manish kumar | Updated on:14 Nov 2019 4:57 AM GMT

आज भी वकीलों की हड़ताल, आंदोलन में हुआ बदलाव

Share Post

नई दिल्ली। दिल्ली में चल रही वकीलों की हड़ताल कल भी जारी रहेगी। इस बीच दिल्ली के बार एसोसिएशंस की कोऑर्डिनेशन कमेटी ने अपने आंदोलन में कुछ बदलाव किया है। अब कमेटी ने 15 नवम्बर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के यहां प्रदर्शन करने के बजाय 20 नवम्बर को संसद पर प्रदर्शन करने का फैसला किया है।

कमेटी ने इस प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए दिल्ली के अलावा एनसीआर के वकीलों को भी शामिल करेगी। 20 नवम्बर को दिल्ली और एनसीआर के वकील पटियाला हाउस कोर्ट में जुटेंगे और संसद पर प्रदर्शन करेंगे। कोऑर्डिनेशन कमेटी के चेयरमैन महावीर शर्मा और महासचिव धीर सिंह कसाना इस आंदोलन के लिए पूरे देश के वकीलों की मदद लेने की कोशिश कर रहे हैं।

कमेटी ने पिछले 12 नवम्बर को फैसला किया था कि वो 15 नवम्बर को इंडिया गेट पर बड़ा प्रदर्शन करेगी लेकिन अब उसने अपने आंदोलन के स्वरूप में बदलाव करेगी। कमेटी के मुताबिक उनकी मांगों को नहीं माने जाने तक वकीलों की हड़ताल जारी रहेगी। कमेटी तीस हजारी कोर्ट में वकीलों पर गोली चलाने वाले पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी होने तक हड़ताल जारी रखने का फैसला किया है।

पिछले दिनों बार काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली बार काउंसिल और दिल्ली के बार एसोसिएशंस की कोऑर्डिनेशन कमेटी के बीच हुई बैठकें हुई थीं लेकिन उनका कोई नतीजा नहीं निकला।

दिल्ली के बार एसोसिएशंस की कोऑर्डिनेशन कमेटी के मुताबिक उनके काफी सहयोग के बावजूद वकीलों पर गोली चलाने वाले पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया। उसके बाद कोऑर्डिनेशन कमेटी ने हड़ताल जारी रखने का आह्वान किया है। पिछले आठ नवम्बर को बार काउंसिल ऑफ इंडिया और दिल्ली के बार एसोसिएशंस की कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन मिश्रा ने आरोपित पुलिसकर्मियों को दस दिनों के अंदर गिरफ्तार कराने का भरोसा दिया था।

पिछले सात नवम्बर को वकीलों और पुलिस के बीच बैठक बेनतीजा रही थी। यह बैठक पहले स्पेशल सीपी के साथ होनी थी। जब कोऑर्डिनेशन कमेटी की ओर से वकील बैठक में पहुंचे तो वहां ज्वाइंट सीपी मौजूद थे, जिसके बाद वकील मीटिंग से बाहर चले गए। हिस

Share it
Top