Home » देश » मोदी सरकार सैलरी को लेकर उठायेगी बड़ा कदम

मोदी सरकार सैलरी को लेकर उठायेगी बड़ा कदम

👤 mukesh | Updated on:16 Nov 2019 7:50 AM GMT

मोदी सरकार सैलरी को लेकर उठायेगी बड़ा कदम

Share Post

नई दिल्ली। मोदी सरकार जब से सत्ता में आई है, तब से एक के बाद एक कड़े फैसले ले रही है. वन रेंक वन पेंशन के बाद अब सरकार मजदूरों के हितों की सुरक्षा को लेकर एक अहम कदम उठाने की तैयारी कर रही है.

दरअसल मोदी सरकार मजदूरों के हितों की सुरक्षा के बारे में सोचते हुए वन नेशन, वन पे डे लागू करने पर विचार कर रही है. ताकि मजदूरी कर के पेट पालने वाले मजदूरों का शोषण न हो सके. केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने इसकी जानकारी दी है. गंगवार का कहना है कि देश में सैलरी को लेकर एक जैसी व्यवस्था लागू होनी चाहिए, ताकि हर सेक्टर में काम कर रहे कर्मचारियों और मज़दूरों को एक दिन ही सैलरी मिले. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इससे जुड़े कानून लाने की बात कह चुके हैं.

गंगवार आगे कहते हैं कि सरकार यूनिफॉर्म मिनिमम वेज प्रोग्राम को लागू करने की दिशा में लगातार काम कर रही है. ताकि मजदूरों को जो परेशानी झलनी पड़ती हैं, वो नहीं झलनी पड़े. उन्होंने कहा कि सरकार व्यावसायिक सुरक्षा, हेल्थ एंड वर्किंग कंडीशन कोड (OSH), कोड ऑन वेजेज को लागू करने की दिशा में काम कर रही है.

गंगवार ने बताया है कि संसद से कोड ऑन वेजेज को पहले ही मंजूरी मिल चुकी है.अब नियमों को बनाना है. ताकि जल्द से जल्द इन्हें लागू किया जा सके और मजदूरों की जिंदगी में सुधार हो पाये. इसके अलावा इसमें कई और प्रावधानों को भी जोड़ा गया है. मसलन, हर कर्मचारी को अपॉइंटमेंट लेटर, सालान फ्री मेडिकल चेकअप जैसे प्रावधानों को इस कोड में जोड़ा गया है. (एजेंसी हिस.)

Share it
Top