Home » देश » महाराष्ट्र : सरकार गठन को लेकर मंगलवार को होगी कांग्रेस और एनसीपी की बैठक

महाराष्ट्र : सरकार गठन को लेकर मंगलवार को होगी कांग्रेस और एनसीपी की बैठक

👤 mukesh | Updated on:18 Nov 2019 6:35 AM GMT

महाराष्ट्र : सरकार गठन को लेकर मंगलवार को होगी कांग्रेस और एनसीपी की बैठक

Share Post

मुंबई। महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू है, लेकिन हम जल्द से जल्द राज्य को एक वैकल्पिक सरकार देंगे। हम निष्कर्ष तक पहुंच गए हैं। यह बात एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने दी। उन्होंने बताया कि मंगलवार को कांग्रेस और एनसीपी नेताओं की मुंबई में बैठक होगी। इसमें बातचीत करके आगे की भूमिका तय की जाएगी। कल (सोमवार) को पार्टी प्रमुख शरद पवार और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की नई दिल्ली में मुलाकात होनेवाली है। दोनों में सहमति बनने के बाद हम सरकार गठन को लेकर अगला कदम बढ़ाएंगे।

मलिक ने कहा कि हम कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ें हैं। शरद पवार के नेतृत्व में पुणे में हुई कोर कमेटी की बैठक में तय किया गया है कांग्रेस के साथ चर्चा करके वैकल्पिक सरकार बनाई जाएगी। साथ ही बैठक में राज्य के राजनीतिक हालात पर चर्चा की गई। सोमवार को शरद पवार की सोनिया के साथ दिल्ली में बैठक होगी। इसके बाद मंगलवार को कांग्रेस और एनसीपी नेताओं की मुंबई में बैठक होगी। इस बैठक में बातचीत करके आगे की भूमिका तय की जाएगी।

पुणे में हुई एनसीपी की कोर कमेटी की बैठक में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील, छगन भुजबल, पार्टी विधायक दल के नेता अजीत पवार, विधायक दिलीप वलसे पाटील, सांसद सुनील तटकरे, सुप्रिया सुले, धनंजय मुंडे, जितेंद्र आव्हाड, हसन मुश्रीफ आदि उपस्थित थे। (एजेंसी हिस.)

Share it
Top