Home » देश » कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में दस नेताओं से मांगा स्पष्टीकरण

कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में दस नेताओं से मांगा स्पष्टीकरण

👤 Veer Arjun | Updated on:30 Nov 2019 4:12 AM GMT

कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में दस नेताओं से मांगा स्पष्टीकरण

Share Post

लखनऊ । प्रदेश कांग्रेस इन दिनों पार्टी विरोधी और लाइन से हटकर बड़बोले नेताओं के साथ सख्ती बरतने के मूड में आ गयी है। अभी कुछ दिन पूर्व ही पार्टी लाइन से हटकर बोलने वाले छह नेताओं को पार्टी ने नोटिस पकड़ाया था। इसी बीच अब दस नेताओं को भी अनुशासनहीनता के आरोप लगाकर नोटिस पकड़ा दिया। इस पर अनुशासन समिति के सदस्य श्याम किशोर शुक्ला ने एक सप्ताह के अंदर जवाब तलब किया है।

इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया इंचार्ज राजीव त्यागी ने बताया कि यह नोटिस प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के सदस्य श्याम किशोर शुक्ला ने दिया है। बहुत दिनों से जनपद बाराबंकी के चौधरी सलमान कादिर, महबूब उर रहमान किदवई एवं वीरेन्द्र यादव, मोहम्मद इजहार, अकील अंसारी, सैयद सुहेल, मोहम्मद सद्दन, दुर्गा प्रसाद, राम हरख रावत एवं कपिल देव वर्मा की पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता की बातें सामने आ रही थीं। इसको लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के सदस्य श्यामकिशोर शुक्ला ने उन्हें नोटिस दिया है। नोटिस जारी कर एक सप्ताह के अन्दर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया है। इन नेताओं पर एक बैठक का बहिष्कार करने के कारण यह नोटिस दिया गया है।

Share it
Top