Home » देश » म्यांमार-भारत सीमा क्षेत्र में 4.5 की तीव्रता का भूकंप, नुकसान नहीं

म्यांमार-भारत सीमा क्षेत्र में 4.5 की तीव्रता का भूकंप, नुकसान नहीं

👤 Veer Arjun | Updated on:2 Dec 2019 4:58 AM GMT

म्यांमार-भारत सीमा क्षेत्र में 4.5 की तीव्रता का भूकंप, नुकसान नहीं

Share Post

नई दिल्ली । म्यांमार-भारत सीमा क्षेत्र में सोमवार को रिक्टर पैमाने पर 4.5 की तीव्रता का भूकंप सुबह 06:42 बजे आया । हालाँकि, अबतक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किये । भूकंप की गहराई 12 किलोमीटर अन्दर म्यांमार-भारत सीमा क्षेत्र में थी ।

नासा के जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी के सौर प्रणाली के राजदूत मैथ्यू फन्के के अनुसार चंद्रमा का गुरुत्वाकर्षण पृथ्वी पर एक ज्वारीय उभार बनाता है। यह उभार बाकी ग्रह के समान गति से घूमने का प्रयास करता है । जब चंद्रमा इसे धीमा कर देता है, तो पृथ्वी कोणीय गति खो देता है और यही भूकंप का कारण बनता है ।

Share it
Top