Home » देश » आंध्र प्रदेश में 'वाईएसआर आरोग्यश्री आसरा' योजना शुरू

आंध्र प्रदेश में 'वाईएसआर आरोग्यश्री आसरा' योजना शुरू

👤 Veer Arjun | Updated on:2 Dec 2019 2:26 PM GMT

आंध्र प्रदेश में वाईएसआर आरोग्यश्री आसरा योजना शुरू

Share Post

गुंटूर (आंध्र प्रदेश । आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने गुंटूर के मेडिकल कॉलेज के मैदान में 'वाईएसआर आरोग्यश्री आसरा योजना का शुभारंभ किया। इस योजना में चिकित्सा करा चुके रोगियों को आराम के दिनों में रकम देने प्रावधान है।

इस मौके पर मुख्यमंत्री रेड्डी ने कहा कि शायद देश में उनका पहला राज्य है, जो रोगियों को आराम के दौरान वित्तीय सहायता प्रदान करेगा। जगन के कहा कि इस योजना के तहत रोगियों को आराम के दौरान हर दिन 225 रुपये या कम से कम हर महिने पांच हजार रुपये दिये जाएंगे। इस योजना का लाभ 4.5 लाख लोगों को मिलेगा। चिकित्सा के पश्चात डॉक्टर के सुझाव पर वित्तीय सहायता की जाएगी। जगन ने कहा कि उन्हाेंने विधानसभा के चुनाव और पदयात्रा के दौरान किये अपने वादे को पूरा किया। उन्होंने वादा किया था कि सालाना पांच लाख रुपये से काम आय वाले गरीबोंं को नई आरोग्यश्री कार्ड जारी की जायेगा। उन्होंने बताया कि 01 दिसम्बर से लागू कर दी गई है। इस योजना का मुख्य आकर्षक यह है कि रोगी के डिचार्ज होते ही 48 घंटे के भीतर रोगी के बैंक खाते में रकम जमा हो जाएगी। इसके लिए रोगी के पास बैंक खाता नंबर और आधार कार्ड रहना आवश्यक है। इस योजना के लागू होने से सरकार पर लगभग 300 करोड़ रुपये सालाना भार पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि अप्रैल तक राज्य में 104 और 108 के लिए 1060 वाहन खरीदे जायेंगे। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि शीघ्र ही सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था बदल जायेगी। सरकारी अस्पतालों में अपोलो अस्पताल की तरह इलाज किया जाएगा। रेड्डी ने कहा कि कैंसर रोगियों के सभी प्रकार के इलाज का खर्च सरकार ही वहन करेगी। रोगी के फ़ोन करने के 20 मिनट में एम्बुलेंस उसके निवास पर पहुंचेगी और चिकित्सा के बाद अपने आवास पर सुरक्षित पहुंंचायेगी। राज्य सरकार गुर्दो के इलाज़ और डायलिसिस के रोगियों को पेंशन दे रही है। इसी तरह तलसेमिया और हमेफिलिया के रोगियों को 01 जनवरी से 10 हज़ार रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री के कहा कि आरोग्यश्री की योजना का कैंसर से पीड़ित रोगी भी लाभ ले पाएंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री वाईएसआर आरोग्यश्री योजना के अंतर्गत चिकित्सा कर चुके रोगियों को चेक भी वितरित किये। हिस

Share it
Top