Home » देश » दिल्ली अग्निकांड : फैक्ट्री मालिक और प्रबंधक 14 दिन की हिरासत में

दिल्ली अग्निकांड : फैक्ट्री मालिक और प्रबंधक 14 दिन की हिरासत में

👤 Veer Arjun | Updated on:9 Dec 2019 11:30 AM GMT

दिल्ली अग्निकांड : फैक्ट्री मालिक और प्रबंधक 14 दिन की हिरासत में

Share Post

नयी दिल्ली । दिल्ली की तीस हजारी अदालत ने मध्य दिल्ली के रानी झांसी रोड के निकट अनाज मंडी क्षेत्र में भीषण आग की चपेट में आयी फैक्ट्री के मालिक रेहान और प्रबंधक फुरकान को सोमवार को पूछताछ के लिए 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

ज्ञात हो कि रविवार को हुए इस भीषण आग हादसे में 43 लोगों की दम घुटने या झुलसने से मौत हो गयी थी। कई घायलों का अभी उपचार चल रहा है।

रेहान और फुरकान को पुलिस ने रविवार शाम गिरफ्तार किया था। दोनों को भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) और धारा 285(आग या ज्वलनशील पदार्थ के संदर्भ में लापरवाही) के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। दोनों को आज तीस हजारी अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें पूछताछ के लिए 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

Share it
Top