Home » देश » वीर सावरकर का अपमान अक्षम्य, राहुल गांधी को जनता सबक सिखाएगी : विहिप

वीर सावरकर का अपमान अक्षम्य, राहुल गांधी को जनता सबक सिखाएगी : विहिप

👤 Veer Arjun | Updated on:15 Dec 2019 8:44 AM GMT

वीर सावरकर का अपमान अक्षम्य, राहुल गांधी को जनता सबक सिखाएगी : विहिप

Share Post

नई दिल्ली । विश्व हिन्दू परिषद् (विहिप) ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर संबंधी बयान पर रविवार को जारी विज्ञप्ति में कड़ी आपत्ति जताई। विहिप के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा है कि राहुल ने पाकिस्तान और बांग्लादेश के क्रूर समुदाय के प्रति हमदर्दी और वहां के प्रताड़ित हिन्दू समुदाय का विरोध करते हुए वीर सावरकर का जो अपमान किया गया, वह सर्वथा निंदनीय व अक्षम्य है।

परांडे ने कहा है कि सावरकर के परिवार के त्याग, बलिदान व देशभक्ति का कण भर भी यदि राहुल या उनके परिजनों में होता तो आज उनकी यह हालत न होती। देश की जागरूक जनता समय आने पर उनको भारतीय महापुरुष के इस घोर अपमान का प्रतिफल अवश्य देगी। उन्होंने नागरिकता संशोधन अधिनियम - 2019 पर देशभर में हो रहे हिंसक प्रदर्शनों को छद्म-धर्म निरपेक्षतावादियों द्वारा निहित स्वार्थों से प्रेरित एक देश-विरोधी निंदनीय कृत्य करार दिया है।

परांडे ने राज्य सरकारों से अपील की कि वे सभी अराजकतत्वों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई कर जान-माल व राष्ट्रीय संपत्ति के नुकसान के साथ किसी भी प्रकार की हिंसा को अविलम्ब रोकें। उन्होंने कहा कि विरोध प्रदर्शन के नाम पर किसी को भी रेलवे स्टेशन, बसों, सरकारी सम्पत्ति, मीडिया या सुरक्षा बालों पर हमला करने की छूट नहीं दी जा सकती। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ राज्यों की सरकारें देश की संसद व राष्ट्रपति द्वारा अधिकृत नागरिकता संशोधन अधिनियम का विरोध कर इन हिंसक प्रदर्शनों में केवल मूक दर्शक बनी हुई हैं जबकि, संवैधानिक रूप से सभी को इस अधिनियम का पालन करने के लिए आगे आना चाहिए।

Share it
Top