Home » देश » सीबीआई ने डीआरआई के एडीजी और बिचौलिये को 25 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार

सीबीआई ने डीआरआई के एडीजी और बिचौलिये को 25 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार

👤 manish kumar | Updated on:1 Jan 2020 1:47 PM GMT

सीबीआई ने डीआरआई के एडीजी और बिचौलिये को 25 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार

Share Post

लुधियाना । केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने रिश्वत के मामले में कार्रवाई करते हुए डायरेक्टोरेट आफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआई) के एडीजी चन्द्रशेखर और एक बिचौलिये को गिरफ्तार किया है।

टीम ने दोनों को 25 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। टीम ने इस मामले में शिकायतकर्ता के बयान लेने के बाद कार्रवाई की और दिल्ली, नोएडा तथा लुधियाना में अलग अलग स्थानों पर छापेमारी कर रही है। लुधियाना में रानी झांसी रोड के निकट स्थित डीआरआई आफिस, प्राइवेट व्यक्तियों के घरों, आफिस व अन्य स्थानों पर सीबीआई की टीम छापेमारी में जुटी हुई है। इस मामले में अभी कई अहम खुलासे होना बाकी है। इस छापेमारी के कारण लुधियाना के निर्यातक कारोबारियों में हड़कम्प मचा हुआ है। हिस

Share it
Top