Home » देश » लखनऊ में 23वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का योगी ने किया आगाज

लखनऊ में 23वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का योगी ने किया आगाज

👤 Veer Arjun | Updated on:12 Jan 2020 7:54 AM GMT

लखनऊ में 23वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का योगी ने किया आगाज

Share Post

लखनऊ । राजधानी में राष्ट्रीय युवा महोत्सव-2020 का आगाज रविवार को हो गया है। यह कार्यक्रम 16 जनवरी तक इंदिरागांधी प्रतिष्ठान में चलेगा। 23वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव के मद्देनजर पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 5 दिवसीय युवा महोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

कार्यवाहक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुरेश चन्द्र रावत के मुताबिक, राजधानी लखनऊ में आयोजित 23वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव को सकुशल संपन्न कराने के बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किये गए हैं। युवा महोत्सव को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती एवं पुलिस पेट्रोलिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है, जिससे किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। कार्यक्रम एवं आवासीय स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल (पुरुष एवं महिला), यातायात, अग्निशमन व्यवस्था पर विशेष ध्यान देते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गईं है। यह सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस पेट्रोलिंग शिफ्टों में 24 घंटे चलेगी। महोत्सव में आने वाले विशिष्ट अतिथियों, अतिथियों की सुरक्षा के लिए लखनऊ पुलिस की ओर सुरक्षा व्यवस्था का पूरा खाका तैयार कर लिया है।

इन पुलिस कर्मियों की तैनाती

23वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव-2020 को सकुशल संपन्न कराने में दो अपर पुलिस अधीक्षक, 17 क्षेत्राधिकारी, 13 प्रभारी निरीक्षक, 33 निरीक्षक, 295 उपनिरीक्षक, 09 महिला उपनिरीक्षक, 158 मुख्य आरक्षी, 1076 आरक्षी और 210 महिला आरक्षियों की तैनाती की गई है। साथ ही मौके-मौके पर एसएसपी स्वयं जाकर इसकी मॉनीटिरिंग करेंगे।

Share it
Top