Home » देश » खुदरा महंगाई दर दिसम्‍बर में पहुंची 7.35 फीसदी

खुदरा महंगाई दर दिसम्‍बर में पहुंची 7.35 फीसदी

👤 mukesh | Updated on:14 Jan 2020 5:45 AM GMT

खुदरा महंगाई दर  दिसम्‍बर में पहुंची 7.35 फीसदी

Share Post

नई दिल्ली. खुदरा महंगाई दर दिसम्बर महीने में 7.35 रही, जबकि नवम्‍बर माह में 5.54 फीसदी रही थी। खाद्य पदार्थों के ऊंचे दाम होने की वजह से महंगाई दर ज्यादा प्रभावित हुई. केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने सोमवार को महंगाई दर के आंकड़े जारी किए.

इसके अलावा खाद्य महंगाई दर में भी साल के आखिरी महीने में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। नवम्‍बर महीने में खाद्य महंगाई दर 10.01 फीसदी थी, जो दिसम्‍बर महीने में बढ़कर 14.12 फीसदी हो गई है.

उल्‍लेखनीय है कि जुलाई, 2016 के बाद दिसम्‍बर, 2019 पहला ऐसा महीना है जब खुदरा महंगाई दर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अपर लिमिट (2-6 फीसदी) को पार कर गया है.

अक्टूबर महीने में खुदरा महंगाई दर 4.62 फीसदी थी, जो नवम्‍बर में बढ़कर 5.54 फीसदी पर पहुंच गई, जबकि सितम्‍बर महीने में खुदरा महंगाई दर 3.99 फीसदी थी.

महंगाई दर में बढ़ोतरी की वजह पिछले कुछ महीने से प्याज की आसमान छू रही कीमत है. गौरतलब है कि दिसम्‍बर में कई हफ्ते तक प्याज 150 रुपये किलो तक बिक रहा था.

हालांकि प्याज का खुदरा भाव 50 रुपये किलो के करीब है. महंगाई दर में तेजी की वजह टमाटर और अन्य सब्जियों की कीमतों में उछाल को मुख्‍य वजह माना जा रहा है. हालांकि, पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी से भी खुदरा महंगाई दर बढ़ी है. (एजेंसी हिस.)

Share it
Top