Home » देश » सीएए के समर्थन में गृहमंत्री अमित शाह की रैली आज, जुटने लगे लोग

सीएए के समर्थन में गृहमंत्री अमित शाह की रैली आज, जुटने लगे लोग

👤 Veer Arjun | Updated on:21 Jan 2020 4:54 AM GMT

सीएए के समर्थन में गृहमंत्री अमित शाह की रैली आज, जुटने लगे लोग

Share Post

लखनऊ । नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार को लखनऊ में रैली को संबोधित करेंगे। बंगला बाजार स्थित राम कथा पार्क में पूर्वाह्न 11:30 बजे आयोजित रैली को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डॉ. दिनेश शर्मा भी संबोधित करेंगे। इस रैली में हिस्सा लेने के लिए विभिन्न जनपदों से भारी संख्या में लोगों का पहुंचना शुरू हो गया है।

एयरपोर्ट से सीधे सभा स्थल पहुंचेंगे अमित शाह

भाजपा के प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ल ने बताया कि केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह करीब दोपहर 12 बजे दिल्ली से अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ उनका स्वागत करेंगे। वहां से गृहमंत्री का काफिला एयरपोर्ट से अवध चौराहा होते हुए बंगलाबाजार मुख्य चौराहा स्थल से घूमकर कथा पार्क स्थल पर पहुंचेगा।

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर ने बताया कि रैली में बड़ी संख्या में राजधानी लखनऊ सहित आस-पास के जिलों से लोग आएंगे। यह भाजपा की ओर से अवध क्षेत्र की सीएए के समर्थन में रैली है। श्री राठौर की मानें तो इस रैली में करीब एक लाख से ज्यादा संख्या में लोगों को पहुंचने की उम्मीद है।

गौरतलब है कि यूपी में भाजपा की ओर से सीएए के समर्थन में कुल छह रैलियों का होना तय है, जिसमें से वाराणसी और गोरखपुर में रैली का आयोजन हो चुका है। आज भाजपा की ओर से सीएए के समर्थन में राजधानी लखनऊ में तीसरी रैली होगी।

इसके बाद 22 जनवरी को मेरठ में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा और कानपुर में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य संबोधित करेंगे। 23 जनवरी को आगरा में होने वाली रैली को नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम योगी, स्वतंत्र देव सिंह व केशव प्रसाद मौर्य भी संबोधित करेंगे।

Share it
Top