Home » देश » हिमाचल में तबादलों पर 31 मार्च तक रोक

हिमाचल में तबादलों पर 31 मार्च तक रोक

👤 Veer Arjun | Updated on:24 Jan 2020 4:50 AM GMT

हिमाचल में तबादलों पर 31 मार्च तक रोक

Share Post

शिमला । हिमाचल प्रदेश में सभी सरकारी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादलों पर पूर्ण रोक लगा दी गई है। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा गुरुवार देर रात जारी अधिसूचना के मुताबिक 31 मार्च 2020 तक अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादलों पर रोक रहेगी।

अधिसूचना में कहा गया है कि आगामी वित्तीय वर्ष का बजट तैयार करने और स्कूलों में वार्षिक परीक्षाओं के कारण यह फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय के अतिरिक्त सचिव ने सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, बोर्डों-निगमों के अध्यक्षों-उपाध्यक्षों को तबादलों पर रोक लगाने के आदेश जारी किए हैं।

अधिसूचना के अनुसार वित्तीय वर्ष 2020-21 के वार्षिक बजट को तैयार करने काम शुरू कर दिया गया है। ऐसे में अधिकारी और कर्मचारी बजट को तैयार करने में व्यस्त होंगे। इसी तरह से शिक्षण संस्थानों में वार्षिक परीक्षाओं का दौर चलेगा तथा इस दौरान विद्यार्थियों की पढ़ाई पर प्रतिकूल असर न पड़े, लिहाजा कोई भी तबादला नहीं होगा। सरकार के इस आदेश का असर प्रदेश के दो लाख से ज्यादा नियमित कर्मचारियों पर पड़ेगा।

Share it
Top