Home » देश » पंजाब: नगर कीर्तन में पटाखों की ट्राली में धमाका, 14 की मौत

पंजाब: नगर कीर्तन में पटाखों की ट्राली में धमाका, 14 की मौत

👤 manish kumar | Updated on:8 Feb 2020 3:43 PM GMT

पंजाब: नगर कीर्तन में पटाखों की ट्राली में धमाका, 14 की मौत

Share Post

चंडीगढ़। पंजाब के सीमावर्ती तरनतारन जिले में शनिवार की शाम निकाले जा रहे नगर कीर्तन के दौरान पटाखों से भरी ट्राली में धमाका होने से 14 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि करीब एक दर्जन लोग घायल हो गये। धमाका इतना तेज था कि ट्राली के परखच्चे उड़ गए। घायलों को तरनतारन व अमृतसर के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है।

तरनतारन जिले में शनिवार की शाम गुरू रविदास का प्रकाश उत्सव मनाया जा रहा था। इस मौके पर नगर कीर्तन गांव पौहविंड से गुरुद्वारा टाहला साहिब लिए रवाना हुआ था। इस नगर कीर्तन के आगे-आगे एक ट्राली चल रही थी जिसमें भारी मात्रा में पटाखे तथा पोटाश रखी हुई थी। नगर कीर्तन जैसे ही गांव डोलेके के पास पहुंचा तो युवाओं द्वारा चलाए जा रहे पटाखों की चिंगारी इस ट्राली में गिर गई, जिससे जोरदार धमाका हुआ। धमाका इतना तेज था कि लोहे की ट्राली के टुकड़े दूर-दूर तक बिखर गए।

नगर कीर्तन में भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल होने के कारण धमाके के साथ ही लोगों में भगदड़ मच गई और नगर कीर्तन में शामिल कई बजुर्ग व बच्चे इस भीड़ की चपेट में आने से घायल हो गए। धमाके में ट्राली में सवार एक नौजवान की मौके पर ही मौत हो गई जबकि करीब एक दर्जन घायलों को तरनतारन के अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां उनकी हालत गंभीर होने के कारण अमृतसर रैफर कर दिया गया। तरनतारन के एसपी डी जगजीत सिंह वालिया के अनुसार प्रारंभिक जांच में पता चला है कि धमाका पटाखों के कारण हुआ है। अभी तक 14 लोगों की मृत्यु होने व करीब दस लोगों के घायल होने की सूचना है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आईजी बार्डर रेंज एसपीएस परमार मौके पर पहुंच गए हैं। (हि.स.)।

Share it
Top