Home » देश » पाक तीर्थयात्रियों के लिये विशेष ट्रेन को लेकर दिग्विजय ने उठाए सवाल

पाक तीर्थयात्रियों के लिये विशेष ट्रेन को लेकर दिग्विजय ने उठाए सवाल

👤 manish kumar | Updated on:12 Feb 2020 11:32 AM GMT

पाक तीर्थयात्रियों के लिये विशेष ट्रेन को लेकर दिग्विजय ने उठाए सवाल

Share Post

भोपाल । अजमेर शरीफ में लगने वाले सालाना उर्स में आने वाले पाकिस्तानी तीर्थ यात्रियों के लिए भारत सरकार कथित रूप से एक ट्रेन चलाने पर विचार कर रही है। इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने सवाल उठाए हैं।

अजमेर शरीफ में लगने वाले सालाना उर्स में हर साल बड़ी संख्या में पाकिस्तानी तीर्थ यात्री भी आते हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनावपूर्ण रिश्तों के बीच यह माना जा रहा है कि इस साल भी पाकिस्तान से बड़ी संख्या में तीर्थ यात्री अजमेर आएंगे। इस तरह की खबरें आ रही हैं कि इन यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार अजमेर शरीफ से एक विशेष ट्रेन चलाने पर विचार कर रही है। इस संबंध में कुछ समाचार पत्रों में खबरें भी प्रकाशित हुई हैं।

ऐसे ही एक समाचार को रिट्वीट करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने बुधवार को मोदी भक्तों और गोदी मीडिया पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने लिखा है कि सुना है भारत सरकार पाक तीर्थयात्रियों के लिए अजमेर के लिये रेल सेवा शुरू करने पर विचार कर रही है। यदि यह खबर सही है, तो मैं स्वघोषित पाक से नफरत करने वालों, मोदी भक्तों और गोदी मीडिया का दृष्टिकोण जानना चाहूंगा। हिस

Share it
Top