Home » देश » सब कुछ फ्री में देने के मुद्दे पर जीती आप: विजयवर्गीय

सब कुछ फ्री में देने के मुद्दे पर जीती आप: विजयवर्गीय

👤 manish kumar | Updated on:12 Feb 2020 11:34 AM GMT

सब कुछ फ्री में देने के मुद्दे पर जीती आप: विजयवर्गीय

Share Post

भोपाल । दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिले स्पष्ट बहुमत पर भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि केजरीवाल ने चुनाव सब कुछ फ्री देने के मुद्दे पर जीता है। बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने यह चुनाव विकास के मुद्दे पर नहीं, सब कुछ फ्री में देने के मुद्दे पर जीता है। 6 महीने के अंदर फ्री की घोषणाएं हुईं हैं, उसका चुनाव में असर हुआ है न कि विकास के नाम पर। भाजपा को मिली सीटों पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि भाजपा का वोट प्रतिशत बढ़ा है। हमारी सीट भी बढ़ी हैं। हां, कांग्रेस जरूर साफ हो गई है। यदि पूरे परिणाम को देखें तो भाजपा ने पिछले चुनाव की तुलना में बेहतर किया है, जबकि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों के प्रदर्शन में गिरावट आई है। उन्होंने कहा कि संख्या बल के आधार पर आम आदमी की सरकार बन रही है और मैं उन्हें बधाई देता हूं। दिल्ली में सीएम का चेहरा सामने किए बिना चुनाव में असर पड़ने पर वियजवर्गीय ने कहा कि चेहरा हो या ना हो, यह अलग विषय है।

हमने बिना चेहरे के त्रिपुरा, हरियाणा, गुजरात में सरकार बनाई। बंगाल में बिना चेहरे के सरकार बनाएंगे। हम दिल्ली चुनाव को लेकर मंथन जरूर करेंगे कि संगठनात्मक मजबूती वहां पर बने। आदिवासियों पर दिए मुख्यमंत्री के बयान पर जताई आपत्तिआदिवासियों को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान पर विजयवर्गीय ने आपत्ति जताते हुए कहा कि कमलनाथ ने बहुत ही जहरीला बयान दिया है। कांग्रेस की नीति रही है कि फूट डालो और राज करो। पहले हिंदू-मुस्लिम को लड़ाया, फिर भारत का विभाजन हुआ। अभी कमलनाथ का जो बयान है वह हिंदुओं को बांटने वाला है। कैलाश ने कहा कि भगवान राम ने शबरी के बेर खाए, निषाद राज को गले लगाया। सब राम को आराध्य मानते थे। आदिवासी का हिंदू नहीं मानना बहुत बड़ा राजनीतिक षडय़ंत्र है, जो सोनिया गांधी के निर्देश पर हो रहा है। मुख्यमंत्री को यह बयान बहुत महंगा पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि जनगणना के दौरान आदिवासियों को हिंदू दर्शाने संबंधी आरएसएस की मुहिम पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि यदि ऐसे किसी अभियान को वह आकार देगा तो उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। (हि.स.)

Share it
Top