Home » देश » भाजपा की जीती सीटों पर ही क्यों भड़की हिंसा : सिब्बल

भाजपा की जीती सीटों पर ही क्यों भड़की हिंसा : सिब्बल

👤 mukesh | Updated on:28 Feb 2020 11:07 AM GMT

भाजपा की जीती सीटों पर ही क्यों भड़की हिंसा : सिब्बल

Share Post

नई दिल्ली। दिल्ली हिंसा के प्रायोजित होने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने भाजपा पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि दिल्ली में सिर्फ उन्हीं इलाकों में हिंसा भड़की है, जहां विधानसभा चुनाव में भाजपा को जीत मिली है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि दिल्ली के हालिया विधानसभा चुनाव में भाजपा ने जिन आठ सीटों पर जीत हासिल की है, उनमें से पांच सीटें उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हैं, जहां हिंसक घटनाएं हुईं। आखिर ऐसा क्यों हुआ कि भाजपा विधायकों के इलाके में ही हिंसा भड़की। इस सवाल का जवाब भाजपा को देना होगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के शांति अपील पर भी कपिल सिब्बल ने सवाल उठाया। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री ने 69 घंटों के बाद दिल्ली में शांति की अपील की। क्या उन्हें यह अपील हिंसा भड़कने के शुरुआती दौर में ही नहीं करनी चाहिए थी। उन्होंने यह भी कहा कि गृहमंत्री शाह ने तो शांति बनाए रखने को लेकर जनता से कोई अपील भी नहीं की और ना ही वह दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाके में गए।

हिंसा प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेगा कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है, जो दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करके रिपोर्ट तैयार करेगी।

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक समिति में मुकुल वासनिक, शक्ति सिंह गोहिल, कुमारी सैलजा, तारिक अनवर और सुष्मिता देव शामिल हैं। समिति के सदस्य हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा कर वहां के हालात की एक रिपोर्ट सोनिया गांधी को सौंपेंगे। उल्लेखनीय है कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में भड़की हिंसा में अब तक 42 लोगों की जान जा चुकी है और 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। (एजेंसी हिस.)

Share it
Top