Home » देश » उपराज्यपाल ने हिंसा प्रभावित इलाकों का किया दौरा, लोगों से की बातचीत

उपराज्यपाल ने हिंसा प्रभावित इलाकों का किया दौरा, लोगों से की बातचीत

👤 mukesh | Updated on:28 Feb 2020 11:32 AM GMT

उपराज्यपाल ने हिंसा प्रभावित इलाकों का किया दौरा, लोगों से की बातचीत

Share Post

नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने शुक्रवार को हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत भी की। बैजल ने कहा कि वो यह देखने आए हैं कि यहां जमीनी स्तर पर माहौल कैसा है।

उत्तरी पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में हुई हिंसा को लेकर आज उपराज्यपाल ने स्थिति का जायजा लेने के लिए क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से जाना कि हिंसा के दौरान क्या कुछ उन्हें झेलना पड़ा या फिर अब वहां सुरक्षा के क्या हालात हैं।

जानकारी के अनुसार, हिंसा प्रभावित इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिसबल को तैनात किया गया है। चांद बाग इलाके में ड्रोन से नजर रखी जा रही है।

इससे पहले उपराज्यपाल ने गुरुवार को हिंसा प्रभावित इलाकों में कानून व्यवस्था की स्थिति पर समीक्षा बैठक की थी। जिसमें उपराज्यपाल ने धारा 144 (निषेधाज्ञा) के निर्देशों को सख्ती से लागू करने पर जोर देते हुए जनता में विश्वास बहाली के प्रभावी कदम उठाने का निर्देश दिया था।

उल्लेखनीय है कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में भड़की हिंसा में 42 लोगों की जान जा चुकी है और 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। (एजेंसी (हि.स.)।

Share it
Top