Home » देश » कोरोना के कहर को देखकर बैंक ने बदले नियम, कुछ सुविधाएं बंद कीं

कोरोना के कहर को देखकर बैंक ने बदले नियम, कुछ सुविधाएं बंद कीं

👤 mukesh | Updated on:24 March 2020 7:57 AM GMT

कोरोना के कहर को देखकर बैंक ने बदले नियम, कुछ सुविधाएं बंद कीं

Share Post

नई दिल्ली. कोरोना का कहर गहराता जा रहा है. इसीलिए सरकार सख्त हो गई है और बड़े- बड़े कदम उठाने में लगी हुई है. हाल ही में सरकार ने कोरोना के कहर को रोकने के लिए 584 जिलों को लॉकडाउन कर दिया है. साथ ही कंपनियों को कहा गया है कि कर्मचारियों को घर से काम करने के निर्देश दे दिए जाये. ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके.

कोरोना को रोकने के लिए आरबीआई ने भी अब अहम कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. आरबीआई ने लोगों को ज्यादा से ज्यादा डिजिटल ट्रांजैक्शंस का इस्तेमाल करने के लिए कहा है. ताकि बैंक के काम को भी सीमित किया जा सके.

निजी क्षेत्र के HDFC बैंक तथा ICICI बैंक ने सोमवार को अपने कामकाज में कुछ बदलावों की सूचना दी. बैंक ने अपने ग्राहकों से कहा है कि वे ज्यादा से ज्यादा डिजिटल ट्रांजैक्शंस का इस्तेमाल करें. दोनों बैंकों ने ऐहतियातन अपने कार्यालयों में कर्मचारियों की संख्या भी कम कर दी है.

कोरोना वायरस से बचाव के लिए मंगलवार से प्रदेश में बैंक सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक ही खुलेंगे. राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की आपात बैठक में यह फैसला लिया गया. ग्राहकों से मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग का अधिक से अधिक प्रयोग करने की अपील भी की गई है.

एचडीएफसी और आईसीआईसी ने अपने कामकाज के समय में बदलाव किया है और यह बैंक 31 मार्च तक सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक खुला रहेगा. बैंक ने पासबुक अपडेट तथा फॉरेन करेंसी परचेज की सुविधाओं को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया है. बैंक ने अपने ग्राहकों को भी इस बात की जानकारी दे दी है. (एजेंसी हिस.)

Share it
Top