Home » देश » लॉकडाउन के बीच बाजार में दिखी अच्छी खरीदारी, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर बंद

लॉकडाउन के बीच बाजार में दिखी अच्छी खरीदारी, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर बंद

👤 mukesh | Updated on:25 March 2020 11:35 AM GMT

लॉकडाउन के बीच बाजार में दिखी अच्छी खरीदारी, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर बंद

Share Post

नई दिल्ली. आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. लेकिन आखिरी कुछ घंटों में बाजार ने अच्छा कारोबार करते हुए तेजी दिखाई. इसी तेजी के कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर बंद होने में कामयाब रहे हैं.

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1861.75 अंक यानी 6.98 फीसदी की बढ़त के साथ 28,535.78 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी की बात करें तो 496.75 अंक या 6.37 फीसदी की तेजी के साथ 8,297.80 अंक पर रहा. सिर्फ दो कारोबारी दिन में सेंसेक्स 2500 अंक से मजबूत हो गया है और वहीं निफ्टी की बात करें तो 700 अंक की बढ़त दर्ज की गई.

वैश्विक रुख को देखते हुए दोपहर में निवेशकों ने जमकर खरीदारी की. जिसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर बंद हुए. साथ ही दोनों में अच्छी खासी बढ़त भी देखने को मिली. अमेरिका में 2 ट्रिलियन डॉलर के पैकेज की घोषणा के बाद एशियाई शेयर बाजारों में तेजी देखने को मिली.

सेंसेक्स पर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और एचडीएफसी के शेयरों में अच्छी तेजी है. पिछले कुछ समय से गिर रहे रिलायंस के शेयर आज 8 पर्सेंट से अधिक की बढ़ोतरी ले चुके हैं. बजाज फाइनैंस, टेक महिंद्रा, नेस्ले इंडिया, पावरग्रिड, इन्फोसिस, टीसीएस, भारती एयरटेल के शेयरों में तेजी दिखी तो आईटीसी, एसबीआई, हीरो मोटो कॉर्प, एचलीएल टेक बजाज ऑटो के शेयर लाल निशान में रहे.

निफ्टी पर रिलायंस, नेस्ले इंडिया, टेक महिंद्रा, सिपला और ग्रासिम के शेयर टॉप गेनर्स हैं तो इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी, एलटी, हीरोमोटोकॉर्प के शेयरों में सर्वाधिक गिरावट आई है (एजेंसी हिस.)

Share it
Top