Home » देश » प्रधानमंत्री की अपील पर अखिलेश बोले 'बाहर भी कम न होगी रोशनी, दिलों में उजाले बनाए रखिए'

प्रधानमंत्री की अपील पर अखिलेश बोले 'बाहर भी कम न होगी रोशनी, दिलों में उजाले बनाए रखिए'

👤 mukesh | Updated on:3 April 2020 10:43 AM GMT

प्रधानमंत्री की अपील पर अखिलेश बोले बाहर भी कम न होगी रोशनी, दिलों में उजाले बनाए रखिए

Share Post

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पांच अप्रैल की रात नौ बजे सभी लोगों से घर की लाइट बंद कर दरवाजे या बालकनी पर खड़े रहकर नौ मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाने अपील पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने प्रधानमंत्री के आम जनता में एकजुटता का एहसास करने की इस अपील को लेकर शुक्रवार को ट्वीट किया कि 'बाहर भी कम न होगी रोशनी, दिलों में उजाले बनाए रखिए।'

इसके अलावा एक अन्य ट्वीट में उन्होंने मीडिया में आ रही बातों का हवाला देते हुए सरकार से कुछ सवालों के जवाब मांगे। अखिलेश ने कहा कि क्या प्रति 10 लाख केवल 32 लोगों की ही कोरोना जांच हुई है और क्या किल्लत के समय में भी मेडिकल उपकरणों का निर्यात हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने एक अन्य सवाल किया कि क्या केवल मनरेगा व राशन कार्ड धारक को ही राशन मिल रहा है।

मेडिकल स्टॉफ के कोरोनाग्रस्त होने की सूचना चिंताजनक

सपा अध्यक्ष ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि मरीजों की सेवा में लगे 50 से भी अधिक डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों के कोरोनाग्रस्त होने की सूचना चिंताजनक है। सरकार इनके लिए सुरक्षा उपकरण व हर तरह से सुरक्षा के समुचित प्रबंध करे। जनता से अफवाहों से बचने व स्वास्थ्यकर्मियों के सम्मान की अपील है। (एजेंसी हिस.)

Share it
Top