Home » देश » आज भी नहीं हुआ पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव, जानिये रेट्स

आज भी नहीं हुआ पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव, जानिये रेट्स

👤 mukesh | Updated on:6 April 2020 5:51 AM GMT

आज भी नहीं हुआ पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव, जानिये रेट्स

Share Post

नई दिल्ली. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज यानि सोमवार (6 अप्रैल) को कीमतों में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज यानि सोमवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों को स्थिर रखा है.

पेट्रोल की नई दरें–

आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आज दिल्ली में पेट्रोल 69.59 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा हैं. मुंबई में पेट्रोल का दाम 76.31 रुपये लीटर और कोलकाता में पेट्रोल 73.30 रुपये लीटर पर पहुंच गया. जबकि चेन्नई में लीटर पेट्रोल की कीमत 72.28 रुपये है.

डीजल की कीमतें-

आज दिल्ली और चेन्नई में आज एक लीटर डीजल की कीमत कल वाली ही है. आज दिल्ली में डीजल 62.29 रुपये प्रति लीटर पर है. चेन्नई में 1 लीटर डीजल की कीमत 65.71 प्रति लीटर पर है. मुंबई में डीजल का दाम 66.21 रुपये लीटर और कोलकाता में डीजल का दाम 65.62 रुपये लीटर पर पहुंच गया.

कच्चे तेल में भारी गिरावट

डब्ल्यूटीआई क्रूड में करीब 6.5 फीसदी और ब्रेंट क्रूड में करीब 4.5 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार होते हुए देखा गया. डब्ल्यूटीआई क्रूड और ब्रेंट क्रूड (Brent) में क्रमश: 26.50 डॉलर प्रति बैरल और 32.50 डॉलर प्रति बैरल के करीब कारोबार दर्ज किया गया. शुक्रवार को MCX पर कच्चा तेल अप्रैल वायदा 431 रुपये की जोरदार तेजी के साथ 2,052 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. (एजेंसी हिस.)

Share it
Top