Home » देश » सरकार एक और राहत पैकेज का कर सकती है ऐलान, एक्‍शन में वित्‍त मंत्रालय

सरकार एक और राहत पैकेज का कर सकती है ऐलान, एक्‍शन में वित्‍त मंत्रालय

👤 mukesh | Updated on:7 April 2020 6:04 AM GMT

सरकार एक और राहत पैकेज का कर सकती है ऐलान, एक्‍शन में वित्‍त मंत्रालय

Share Post

नई दिल्‍ली। वित्त मंत्रालय कोरोना वायरस को और फैलने से रोकने के लिए लागू 21 दिन के लॉकडाउन से प्रभावित अर्थव्यवस्था के लिए एक और राहत पैकेज पर काम कर रहा है।

गौरतलब है कि पिछले महीने सरकार ने 1.70 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की थी। इस राहत पैकेज के तहत समाज के गरीब एवं वंचित तबके को अनाज एवं नकद हस्तानांतरण के जरिए मदद पहुंचाने का ऐलान किया गया था। सूत्रों ने बताया कि सरकार आज के हालात में सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र के लिए प्रोत्साहन पैकेज पर काम कर रही है।

उल्‍लेखनीय है कि देश में आर्थिक गतिविधियां एक तरह से ठप हो चुकी है। देश में केवल अति-आवश्यक काम और सेवाएं ही जारी है। इसको देखते हुए सरकार अर्थव्यवस्था के लिए एक और पैकेज पर मंथन कर रही है। इसी के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, मंत्रालय के सचिव और प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के बीच लगातार बैठकों और विचार-विमर्श का दौर चल रहा है।

सूत्रों ने बताया कि अर्थव्यव्सथा की हालत को देखते हुए बीते एक हफ्ते में वित्त मंत्रालय और पीएमओ के बीच कई बैठके हुई हैं। दरअसल सरकार कोरोना वायरस की महामारी की वजह से अर्थव्यवस्था को होने वाले नुकसान की भरपाई करने के लिए रास्ते तलाश रही है। बता दें कि 21 दिनों का देशव्यापी लॉकडाउन फिलहाल 14 अप्रैल को खत्म होने वाला है। (एजेंसी हिस.)

Share it
Top