Home » देश » मध्‍य प्रदेश में 500 संक्रमितों के साथ 20 जिलों तक पहुंचा कोविड-19

मध्‍य प्रदेश में 500 संक्रमितों के साथ 20 जिलों तक पहुंचा कोविड-19

👤 manish kumar | Updated on:11 April 2020 2:01 PM GMT

मध्‍य प्रदेश में 500 संक्रमितों के साथ 20 जिलों तक पहुंचा कोविड-19

Share Post

भोपाल । मध्‍य प्रदेश में कोरोना(कोविड-19) पिछले पांच दिनों से बहुत तेजी से फैला है और इसकी रफ्तार लगातार बढ़ रही है, यदि यही हाल रहा तो कुछ ही दिन में संक्रमितों की संख्‍या 1000 पार कर जाएगी। शुक्रवार रात तक संक्रमितों की 483 पहुंच गई, जिनकी जांच रिपोर्ट आ चुकी हैं। इनके अलावा कई जांच रि‍पोर्ट आना अभी शेष है, जिसके आधार पर कहा जा सकता है कि सूबे में संक्रमितों की संख्‍या अब तक 500 पार हो चुकी है। वहीं प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते 40 मौतें हो चुकी हैं और 15 मरीजों के ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है।

प्रदेश में सबसे अधिक कोरोना का असर इंदौर और भोपाल शहरों पर हुआ है। इन दो शहरों से मिले संक्रमितों की संख्‍या राज्‍य के अन्‍य 18 जिलों के कुल कोरोना मरीजों से भी अधिक है। भोपाल में शुक्रवार रात तक 22 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इसमें भी चिंता की बात यह है कि कोरोना स्वास्थ्य विभाग के संचालनालय के बाद अब कोविड-19 के लिए विशेष तौर पर बनाए गए कंट्रोल रूम तक भी पहुंच गया है। शुक्रवार को जो लोग संक्रमित मिले उसमें से तीन डॉक्टर हैं। डॉक्टरों में पल्लव दुबे, वीरेंद्र कुमार, रोशनी दिलबागी कोरोना संक्रमित हुए हैं।

इस तरह अकेले भोपाल में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या 121 पहुंच गई है। साथ ही कोरोना से दो साल का बच्‍चा वीर पुरोहित भी संक्रमित हुआ है, जो कि प्रदेश में सबसे कम उम्र का संक्रमित है। बालक उप संचालक स्‍वास्‍थ्‍य डॉ सौरभ पुरोहित का बेटा है, जिसके बाद भोपाल में अब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों समेत परिवारजन के संक्रमित होने की संख्या 74 हो गई है। वहीं 20 जमाती, 16 पुलिसकर्मी व उनका परिवार एवं 11 अन्य लोगों को कोरोना का यहां संक्रमण हुआ है।

प्रदेश की राजधानी भोपाल की तरह ही आर्थ‍िक राजधानी इंदौर का भी कोरोना ने बुरा हाल कर रखा है। मौत की पुष्टि को लेकर यहां सीएमएचओ डॉ प्रवीण जड़िया ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस यहां सात लोगों की मौत का कारण बना है। देर रात जारी रिपोर्ट में तीन और मौतों की पुष्टि की गई, जिसके बाद इंदौर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 30 हो गई है। इससे पहले शुक्रवार शाम तक जहां चार लोगों के मौत की पुष्टि की गई थी। इसमें से एक की मौत आठ अप्रैल को हुई थी, जबकि दो की मौत 10 अप्रैल को हुई थी। आठ अप्रैल की हुई मौत मामले में मरीज की रिपोर्ट कल रात सामने आई है।

डॉ जड़िया ने बताया कि इसी प्रकार से बीते 24 घण्‍टों के दौरान 14 नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद यहां कुल पॉजिटिव की संख्या 249 पर जा पहुंच गई है। यह पूरे प्रदेश में मिले कुल मरीजों का 50 प्रतिशत है। इंदौर में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों के स्वस्थ होने की संख्या 28 है, जो देश में सबसे अधिक है। मेडिकल कॉलेज से जारी बुलेटिन के अनुसार कुल मरीजों में से 176 मरीजों की हालत स्थिर है। 13 मरीज अब भी गंभीर स्थिति में बने हुए हैं।

उल्‍लेखनीय है कि जैसे-जैसे लॉकडाउन अवधि समाप्‍त होने की ओर जा रहे हैं, प्रेदश में मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है, जितने अधिक कोरोना टेस्‍ट किए जा रहे हैं, उतने ही अधिक इसके मरीज सामने आ रहे हैं। कोरोना का संक्रमण अब तक प्रदेश के 20 जिलों में पहुंच गया है। जिसके बाद लॉकडाउन अवधि को आगे 30 अप्रैल तक और बढ़ाए जाने की संभावना जताई जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इसके संकेत पहले ही दे चुके हैं। दूसरी ओर प्रदेश में खाने-पीने के सामान को लेकर भी हाहाकार मचना शुरू हो गया है। शुक्रवार को जो स्‍थि‍ति यहां दिखाई दी आज शनिवार को इसमें कोई सुधान न होकर यह ओर बेकार हालत में नजर आ रही है। लोग सुबह भोपाल में सामान खरीदने को लेकर परेशान होते देखे गए, सब्‍जी के भाव आसमान छू रहे हैं, बिचौलिए सक्रिय हो उठे हैं, प्रशासन के लाख निर्देश दिए जाने के बाद भी लोगों का ठगा जाना लगातार प्रदेश में जारी है। (हि.स.)

Share it
Top