Home » देश » मध्यप्रदेश में तीन और मौतें, अब तक 43 लोगों की जान ले चुका है कोरोना

मध्यप्रदेश में तीन और मौतें, अब तक 43 लोगों की जान ले चुका है कोरोना

👤 Veer Arjun | Updated on:12 April 2020 8:23 AM GMT

मध्यप्रदेश में तीन और मौतें, अब तक 43 लोगों की जान ले चुका है कोरोना

Share Post

भोपाल/इंदौर । मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। यहां कोरोना संक्रमित तीन और मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। इंदौर में शनिवार देर रात दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई, जबकि राजधानी भोपाल में शनिवार देर रात मृतक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इन तीन मौतों के साथ मध्यप्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 43 पहुंच गई है।

इंदौर मेडिकल कॉलेज द्वारा रविवार सुबह जारी बुलेटिन में बताया गया कि शनिवार देर रात कोरोना से संक्रमित दो मरीजों की मौत हो गई। मृतकों में एक 65 वर्षीय सोमनाथ की चाल निवासी और दूसरा 70 वर्षीय मोतीतबेला निवासी मरीज शामिल है। इंदौर सीएमएचओ डॉ प्रवीण जडिय़ा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दोनों मृतकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही इंदौर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 32 हो गई है।

भोपाल में जहांगीराबाद निवासी 77 वर्षीय बुजुर्ग को तबियत खराब होने के बाद गत आठ अप्रैल को कस्तूरबा अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां से गंभीर हालत में उन्हें नर्मदा अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन कोरोना जांच के लिए उन्हें चिरायु अस्पताल भेजा गया, जहां सैम्पल लेने के बाद उन्हें हमीदिया अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया, जहां आठ अप्रैल की रात में ही उनकी मौत हो गई। शनिवार को देर रात उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। भोपाल में यह कोरोना से दूसरी मौत है। इससे पहले भोपाल में पांच-छह अप्रैल की दरमियानी रात इब्राहिमगंज निवासी एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई थी।

इसके साथ ही मध्यप्रदेश में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 43 हो गई है। मृतकों में इंदौर 32, उज्जैन 05, भोपाल 02, खरगौन 02, छिंदवाड़ा 01 तथा देवास 01 मरीज शामिल हैं।

Share it
Top