Home » देश » अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच बढ़त पर खुला बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर

अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच बढ़त पर खुला बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर

👤 mukesh | Updated on:21 May 2020 5:16 AM GMT

अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच बढ़त पर खुला बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर

Share Post

नई दिल्ली. मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में हल्की तेजी के साथ अपने कारोबार की शुरूआत की है. शेयर बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी तेजी के साथ हरे निशान पर कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं,

घरेलू स्तर पर निवेशकों को इकोनॉमी के पटरी पर लौटने को लेकर चिंता है. यही कारण है कि वो डर-डर कर निवेश कर रहे हैं. हालांकि धीरे धीरे दुनियाभर में अर्थव्यवस्था खुलने से सेंटीमेंट कुछ सुधरे हैं.

हरे निशान पर शेयर बाजार-

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 158 अंक यानी 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 30,950 के आसपास दिख रहा है. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी करीब 45 अंक यानी 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 9,110 के आसपास दिख रहा है.

मिड और स्मॉलकैप में भी तेजी-

दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी बढ़त देखने को मिल रही है. बीएसी का मिडकैप इंडेक्स 0.77 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.61 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है.

ऑटो शेयरों में जोरदार खरीदारी –

आज के कारोबार में आटो, बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. बजाज आटो और हीरो मोटोकॉर्प आज के टॉप गेनर्स हैं. ऑटो शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है. चौथी तिमाही के नतीजों के बाद इसके शेयरों में आज 4.80 फीसद की तेजी दिख रही है निफ्टी का ऑटो इंडेक्स करीब 2 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है.

इन्फ्राटेल में 3.51 फीसद तो UPL में 1.65 फीसद की तेजी है. एचडीएफसी बैंक और गेल के स्टॉक भी हरे निशान पर हैं. वहीं ग्रासिम, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अडाणी पोर्ट और एनटीपीसी जैसे स्टॉक निफ्टी पर कमजोर दिख रहे हैं. ( एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top