Home » देश » RBI का बड़ा फैसला, रेपो रेट घटाकर 4% किया

RBI का बड़ा फैसला, रेपो रेट घटाकर 4% किया

👤 mukesh | Updated on:22 May 2020 5:21 AM GMT

RBI का बड़ा फैसला, रेपो रेट घटाकर 4% किया

Share Post

नई दिल्ली. कोरोना वायरस ने देश की अर्थव्यवस्था को पस्त कर दिया है. साथ ही आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है. कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन लगाना पड़ा, जिसके कारण लगभग देश ठप पड़ गया है. जिसे सरकार और आरबीआई एक बार फिर स पटरी पर लाने की पूरी कोशिश कर रही है.

पीएम मोदी के 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान करने का बाद अब आरबीआई शक्तिकांत दास कई बड़े ऐलान कर रहे हैं. अर्थव्यवस्था को एक और बूस्टर देते हुए केंद्रीय बैंक RBI ने रीपो रेट में और कटौती का ऐलान किया है.

रीपो रेट में 40 बीपीएस की कटौती कर दी गई है, जिसके बाद नया रेट 4 फीसदी हो गया है. लॉकडाउन के बाद से यह तीसरी बार है जब आरबीआई राहतों का ऐलान कर रहा है. इसके पहले मार्च में भी रेपो रेट में 75 बेसिस प्वॉइंट की कटौती की गई थी.

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि MPC की बैठक में 6 में से 5 सदस्यों ने ब्याज दरें घटाने के पक्ष में सहमति जताई. जिसके बाद ये फैसला लिया गया है. आरबीआई गवर्नर का यह भी कहना है कि वो सरकार के साथ मिलकर देश के हालातों को सुधारने की लगातार कोशिश कर रहे हैं. ( एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top