Home » देश » RBI ने आम जनता को दी खुशखबरी, 6 महीने तक नहीं चुकानी होगी EMI

RBI ने आम जनता को दी खुशखबरी, 6 महीने तक नहीं चुकानी होगी EMI

👤 mukesh | Updated on:22 May 2020 7:20 AM GMT

RBI ने आम जनता को दी खुशखबरी, 6 महीने तक नहीं चुकानी होगी EMI

Share Post

नई दिल्ली. RBI गवर्नर शक्तिकांत दास आज एक के बाद एक बड़े ऐलान कर रहे हैं. पहले शक्तिकांत दास ने रेपो रेट में 4 फीसदी तक की कटौती कर दी. इसके बाद दूसरा बड़ा ऐलान करते हुए RBI ने टर्म लोन मोरटोरियम 31 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है.

पहले यह 31 मई तक के लिए था. तीन महीने और बढ़ने से अब 6 महीने के मोरटोरियम की सुविधा हो गई है. यानी इन 6 महीने अगर आप अपनी EMI नहीं चुकाते हैं तो आपका लोन डिफॉल्ट या NPA कैटेगरी में नहीं माना जाएगा.

आरबीआई का ये फैसला आम जनता को इस लॉकडाउन में बड़ी राहत देने वाला है. क्योंकि इस लॉकडाउन में लोग कई परेशानियों से गुजर रहे हैं. जिसके कारण हजारों लोग ईएमआई चुकाने में असमर्थ हैं.

इस ऐलान के बाद आरबीआ गवर्नर ने कहा MPC का मानना है कि 2020 की पहली छमाही में महंगाई जैसी रही है तीसरी तिमाही में भी वैसी ही रह सकती है लेकिन चौथी तिमाही में यह 4 फीसदी के टारगेट से नीचे आ सकता है.

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, जहां तक खाने-पीने की चीजों की महंगाई का मामला है तो जनवरी 2020 के बाद से फरवरी और मार्च में फूड इनफ्लेशन में कमी आई थी. हालांकि अप्रैल में अब यह बढ़कर 8.6 फीसदी हो गई है. उन्होंने कहा कि सब्जियों, तिलहन और दूध की कीमतें बढ़ने से फूड इनफ्लेशन बढ़ा है. ( एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top