Home » देश » असम में पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 177 कोरोना मरीज, संक्रमितों की संख्‍या हुई 1057

असम में पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 177 कोरोना मरीज, संक्रमितों की संख्‍या हुई 1057

👤 Veer Arjun | Updated on:30 May 2020 5:02 AM GMT

असम में पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 177 कोरोना मरीज, संक्रमितों की संख्‍या हुई 1057

Share Post

गुवाहाटी । असम में पिछले 24 घंटे के दौरान शुक्रवार रात 11.59 बजे तक अब तक के सर्वाधिक 177 संक्रमित मरीज पाए गए हैं। इस अवधि के दौरान 21 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट गए हैं।

राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1057 हो गई है, जबकि 125 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घरों को लौट गए हैं। वहीं 925 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। अब तक चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।

पिछले 24 घंटे में जिलेवार गोलाघाट में 27, करीमगंज में 06, लखीमपुर में 02, कछार में 12, हैलाकांदी में 02, कार्बी आंग्लांग में 02, कामरूप (मेट्रो) में 25, कामरूप में 30, तिनसुकिया में 17, धुबरी में 14, धेमाजी में 04, बिश्वनाथ चाराली में 11, उदालगुरी में 09 व दरंग जिला में 02 व हवाई मार्ग से लौटे यात्रियों में 06 मरीजों की पुष्टि हुई है। इस तरह राज्य में अब तक सबसे अधिक 177 मरीजों की पुष्टि हुई है।

उल्लेखनीय है कि अस में कोरोना संक्रमित मरीज का पहला मामला 31 मार्च को सामने आया था। जबकि 17 मई को राज्य में 100 मरीज हो गए। वहीं 25 मई को संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 500 के पार चला गया। मरीजों की संख्या 100 तक 29 मई को पार कर गई। आंकड़े इस बार की गवाही दे रहे हैं कि जैसे-जैसे दूसरे राज्यों से लोग लौट रहे हैं तो वैसे-वैसे मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है।

अगर देखा जाए तो एक मरीज से 100 मरीज होने की अवधि 18 दिन है। वहीं 100 से 500 की संख्या पहुंचने में आठ दिन लगे, जबकि 500 से 1000 के आंकड़े तक पहुंचने में सिर्फ चार दिन लगे। ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि राज्य में मरीजों की संख्या और तेजी से बढ़ने वाली है। इसको देखते हुए राज्य सरकार एकांतवास शिविर और कोरोना अस्पतालों को तेजी से तैयार करने में जुट गई है। विश्वविद्यालयों के हॉस्टल, कालेजों के हॉस्टल, होटल व अन्य अस्पतालों में मरीजों को रखने की व्यवस्था तैयार की जा रही है।

Share it
Top