Home » देश » शेयर बाजार को पसंद आ रहा अनलॉक 1.0, Sensex में 600 से ज्यादा अंकों का उछाल

शेयर बाजार को पसंद आ रहा अनलॉक 1.0, Sensex में 600 से ज्यादा अंकों का उछाल

👤 mukesh | Updated on:1 Jun 2020 5:08 AM GMT

शेयर बाजार को पसंद आ रहा अनलॉक 1.0, Sensex में 600 से ज्यादा अंकों का उछाल

Share Post

नई दिल्ली. आज यानी की 1 जून महीने के पहला दिन आज से एक बार फिर जिंदगी वापस से पटरी पर लौटना शुरू हो रही है. आज से सरकार ने अनलॉक 1.0 की शुरूआत कर दी है. सरकार का ये कदम शएयर बाजार को खूब पसंद आ रहा है. यही कारण है कि शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिल रही है.

हरे निशान पर शेयर बाजार –

इस महीने के पहले कारोबारी दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स करीब 800 अंक उछल कर 33,217.44 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 230.15 (2.4%) अंक उछल कर 9,810.45 के स्तर पहुंच गया है.

इन शेयरों में तेजी और गिरावट –

आज के कारोबार में आईटी, फार्मा सहित सभी इंडेक्स हरे निशान में हैं. सेंसेक्स 30 के सभी 30 शेयर हरे निशान में हैं. एक्सिस बैंक में 6 फीसदी तेजी देखी जा रही है. टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, एसबीआई और HDFC बैंक आज के टॉप गेनर्स हैं. टीसीएस में 2 फीसदी और आरआईएल में 1 फीसदी से ज्यादा तेजी है.

सेक्टरों में भी तेजी –

आज निफ्टी बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स 3.74 फीसद, ऑटो 2.35 फीसद, फाइनेंशियल सर्विसेज 3.46 फीसद, एफएमसीजी 1.86 फीसद ऊपर कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी पर सभी 11 प्रमुख इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है. मेटल इंडेक्स भी 3 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है. आटो, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स में 2.5 फीसदी के करीब तेजी देखने को मिल रही है. आईटी, फार्मा सहित सभी इंडेक्स हरे निशान में हैं.

मिड और स्मॉलकैप में तेजी –

दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.22 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.40 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. (एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top