Home » देश » नार्को आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, आतंकियों के छह मददगार गिरफ्तार

नार्को आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, आतंकियों के छह मददगार गिरफ्तार

👤 Veer Arjun | Updated on:1 Jun 2020 7:45 AM GMT

नार्को आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, आतंकियों के छह मददगार गिरफ्तार

Share Post

बडगाम । बडगाम जिले के चडूरा इलाके में नार्को आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ है। एक किलो हेरोइन समेत छह आतंकी मददगार गिरफ्तार किए गए हैं। इनके पास से हथियार व गोला बारूद भी बरामद हुआ है। सह सभी ओवर ग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन से संबंधित हैं।

सोमवार को बडगाम पुलिस, सेना की 50 आरआर और सीआरपीएफ की डी-29 बटालियन के जवानों की एक संयुक्त टीम ने जिले के चाडूरा गांव में छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के 6 ओवर ग्राउंड वर्करों को गिरफ्तार कर लिया। इनकी पहचान मदस्सिर फैयाज निवासी करालपोरा, शबीर गनई निवासी वाथूरा, सगीर अहमद पोसवाल निवासी कुपवाड़ा, इस्साक भट निवासी शोपियां और आर्शीद थोकर निवासी शोपियां के तौर पर हुई है जबकि एक की पहचान का फिलहाल खुलासा नहीं किया गया है।

सुरक्षाबलों ने इनके कब्जे से एक चाइनीज पिस्तौल, एक पिस्तौल मैगजीन, 04 पिस्तौल राउंड, एक हैंड ग्रेनेड, एक किलो हिरोइन तथा 1 लाख 55 हजार रुपये की नकदी बरामद की। बरामद किए गए हथियार व गोला-बारूद, एक किलो हेरोइन व पैसा सुरक्षाबलों ने अपने कब्जे में ले लिया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि इन आतंकियों के सहयोगियों के तार पाकिस्तान से जुड़े हुए हैं। नशे के व्यापार से आने वाले पैसे को यह मददगार आतंकियों की सहायता करने के उपयोग में लाते हैं। माना जा रहा है कि आगे की जांच में कुछ अन्य नशे के सौदागरों की गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं।

Share it
Top