Home » देश » बिगड़ती कानून व्यवस्था से आम आदमी है भयभीत: किरण

बिगड़ती कानून व्यवस्था से आम आदमी है भयभीत: किरण

👤 mukesh | Updated on:8 Aug 2020 10:06 AM GMT

बिगड़ती कानून व्यवस्था से आम आदमी है भयभीत: किरण

Share Post

भिवानी। पूर्व मंत्री किरण चौधरी ने प्रदेश की बिगड़ती कानूनी व्यवस्था पर चिंता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री से किसानों, कर्मचारियों व विभिन्न वर्गों द्वारा अपनी मांगों को लेकर किये जा रहे आंदोलनों पर भी सरकार से ध्यान देने की मांग की।

उन्होंने कहा कि आज पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था बुरी तरह से बिगड़ चुकी है। जगह-जगह हत्या, लूट व बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं। बिगड़ती कानूनी व्यवस्था के कारण आम आदमी भय के माहौल में जीने को मजबूर है। अपराधी खुले आम वारदात को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस कुछ कर नहीं पा रही। किरण चौधरी ने कहा कि प्रदेश भर के किसान भी सडक़ों पर हैं। सरकार द्वारा हाल ही लाए गए किसान विरोधी अध्यादेश से किसानों में भारी चिंता है। बिजली व पानी की पहले से ही कमी बनी हुई है और किसानों का उत्पादन भी नहीं बिक पा रहा। सरकार किसानों की आय दोगुना करने के बड़े बड़े दावे करती है, लेकिन किसानों को अपना उत्पादन बेचने के लिए दर दर की ठोकरे खाने पड़ रही हैं और कई बार तो उन्हें कोडि़यों के भाव उत्पाद बेचना पड़ रहा है।

किरण चौधरी ने कहा कि प्रदेशभर में शारीरिक शिक्षक आंदोलनरत हैं, लेकिन सरकार उनकी समस्या सुलझाने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को शारीरिक शिक्षकों की सुनवाई करनी चाहिए ताकि हजारों परिवारों के समक्ष खड़ा हुआ रोजी रोटी का संकट दूर हो सके। (एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top