Home » देश » दिल्ली में मास्क नहीं पहनने पर अब लगेगा 2 हजार रुपये का जुर्माना

दिल्ली में मास्क नहीं पहनने पर अब लगेगा 2 हजार रुपये का जुर्माना

👤 Veer Arjun | Updated on:19 Nov 2020 9:25 AM GMT

दिल्ली में मास्क नहीं पहनने पर अब लगेगा 2 हजार रुपये का जुर्माना

Share Post

नई दिल्ली । मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को बताया कि दिल्ली में अब मास्क नहीं पहनने पर 2 हजार रुपये का जुर्माना लगेगा। पहले 500 रुपये का जुर्माना लगता था, लेकिन कई लोग अभी भी मास्क नहीं पहन रहे हैं, इस वजह से जुर्माने की रकम बढ़ाई गई है।

केजरीवाल ने गुरुवार को पत्रकारों से कहा कि हम चाहते हैं कि लोग धूमधाम से छठ मनाएं, लेकिन सार्वजनिक जगहों पर छठ न मनाएं। कई राज्य सरकारों ने इस पर प्रतिबंध लगाया है। हम भी चाहते हैं कि कोरोना मत फैले, इसलिए आप लोगों से निवेदन है कि छठ को घर पर ही मनाएं।

उन्होंने कहा कि दिल्ली के सभी प्राइवेट अस्पतालों के 80 फीसदी बेड कोरोना के लिए आरक्षित किए जा रहे हैं। सभी नॉन-क्रिटिकल प्लान्ड सर्जरी को टालने के लिए कहा गया है। दिल्ली सरकार 663 आईसीयू बेड की व्यवस्था कर रही है, केंद्र सरकार 750 आईसीयू बेड की व्यवस्था कर रही है, कुल मिलाकर 1400 से अधिक आईसीयू बेड हो जाएंगे। इससे पहले सर्वदलीय बैठक में केजरीवाल ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सभी दलों का सहयोग मांगा। उन्होंने कहा कि ये वक़्त राजनीति का नहीं बल्कि सेवा का है।

दिल्ली हाई कोर्ट ने कोरोना को लेकर दिल्ली सरकार को फिर लगाई फटकार

दिल्ली हाई कोर्ट ने कोरोना को लेकर दिल्ली सरकार को फिर फटकार लगाई है। जस्टिस हीमा कोहली की अध्यक्षता वाली बेंच ने दिल्ली सरकार से कहा कि कोरोना से मरने वालों के परिजनों को क्या जवाब देंगे। कोर्ट ने दिल्ली सरकार से स्टेटस रिपोर्ट दायर कर यह बताने का निर्देश दिया है कि उसने कोरोना से मरने वालों के अंतिम संस्कार से जुड़ी व्यवस्थाओं के संबंध में क्या कदम उठाए हैं। मामले की अगली सुनवाई 26 नवम्बर को होगी।

सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने कहा कि हर रोज मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है। रोज कोई न कोई अपने किसी करीबी या परिजन को खो रहा है, आप उन्हें क्या जवाब देंगे। सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार ने कहा कि पॉजीटिविटी रेट 14 प्रतिशत पहुंच चुका है। यह बहुत चिंताजनक स्थिति है। इस पर कोर्ट ने कहा कि आप काफी समय बाद नींद से जागे हैं। कोर्ट ने पूछा कि क्या आप फेलुडा टेस्टिंग तकनीक को अपनाना चाहते हैं। दिल्ली सरकार ने कहा- हां, हम इस पर विचार कर रहे हैं।

Share it
Top