Home » देश » फर्जी रजिस्ट्रेशन की रिपोर्ट के बाद हेल्थकेयर व फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए वैक्सीन पंजीकरण बंद

फर्जी रजिस्ट्रेशन की रिपोर्ट के बाद हेल्थकेयर व फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए वैक्सीन पंजीकरण बंद

👤 Veer Arjun | Updated on:4 April 2021 9:26 AM GMT

फर्जी रजिस्ट्रेशन की रिपोर्ट के बाद हेल्थकेयर व फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए वैक्सीन पंजीकरण बंद

Share Post

नई दिल्ली । कोरोना (Corona) से बचाव के लिए फ्रंटलाइन वर्कर (Frontline worker) और स्वास्थ्यकर्मियों (Health workers) के नाम पर हो रहे फर्जी रजिस्ट्रेशन (Fake Registration) की खबरों के बाद अब इस श्रेणी में नए रजिस्ट्रेशन बंद कर दिए गए हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) ने शनिवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिया कि स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स का रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाए। इस श्रेणी के कुछ अयोग्य लाभार्थी नियमों का उल्लंघन कर टीकाकरण के लिए सूचीबद्ध करवा रहे थे।

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे पत्र में स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के सचिव राजेश भूषण ने कहा कि कुछ अयोग्य लाभार्थियों को स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स के रूप में पंजीकृत किया जा रहा है और निर्धारित दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से उल्लंघन करते हुए उनका टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में हेल्थकेयर वर्कर्स डाटाबेस में 24 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भेजे पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा है कि को-विन पोर्टल पर 45 साल से अधिक उम्र के लोगों का रजिस्ट्रेशन जारी रहेगा।

Share it
Top