Home » देश » बीजापुर मुठभेड़ के दौरान लापता जवान नक्सलियों के कब्जे में : सूत्र

बीजापुर मुठभेड़ के दौरान लापता जवान नक्सलियों के कब्जे में : सूत्र

👤 Veer Arjun | Updated on:5 April 2021 9:55 AM GMT

बीजापुर मुठभेड़ के दौरान लापता जवान नक्सलियों के कब्जे में : सूत्र

Share Post

बीजापुर । छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर (Bijapur) जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र में नक्सलियों और जवानों के बीच शनिवार को मुठभेड़ के दौरान लापता हुए सीआरपीएफ (CRPF) की कोबरा बटालियन के जवान राकेश्वर सिंह मनहास का पता लगाने के लिए सुरक्षाबलों का अभियान जारी है। इस मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए और 31 जवान घायल हुए हैं। इसी बीच लापता जवान को नक्सलियों के कब्जे में होने की खबर मिल रही है।

सूत्रों ने बताया कि लापता जवान राकेश्वर सिंह मनहास नक्सलियों के कब्जे में है। इस बात की जानकारी नक्सलियों ने खुद कुछ मीडियाकर्मियों के साथ साझा की है। नक्सलियों ने कहा है कि वे जवान को कोई नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते हैं। जवान को एक-दो दिन में सुरक्षित छोड़ दिया जाएगा। हालांकि नक्सलियों की इस घोषणा की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इस संबंध में पुलिस के आला अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

नक्सल गतिविधियों पर नजर रखने वाले लोगों का यह मानना है कि नक्सली अपनी रणनीति के तहत पुलिस-प्रशासन को दबाव में लाना चाहते हैं। वहीं दूसरे पहलू को देखा जाए तो जवान के जम्मू-कश्मीर का निवासी होने के कारण नक्सली इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाना चाहते हैं। इसीलिए वे कह रहे हैं कि जवान को एक-दो दिन में सुरक्षित छोड़ दिया जाएगा।

Share it
Top