Home » देश » कोविड के खिलाफ लड़ाई में इंदौर हवाई अड्डा की भूमिका अहम

कोविड के खिलाफ लड़ाई में इंदौर हवाई अड्डा की भूमिका अहम

👤 Veer Arjun | Updated on:12 May 2021 5:23 AM GMT

कोविड के खिलाफ लड़ाई में इंदौर हवाई अड्डा की भूमिका अहम

Share Post

नई दिल्ली ।​ वायुसेना के ​परिवहन विमान सी-17 ग्लोबमास्टर ​घरेलू उड़ानों में ​ऑक्सीजन टैंकरों को एयरलिफ्ट ​कर ​देश के ​प्रमुख शहरों तक पहुंचा रहे हैं।​​ मध्य प्रदेश के इंदौर हवाई अड्डे को भारतीय वायुसेना ने कोविड-19 ​की जंग में ​प्रमुख केंद्र बनाया है​। भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) ​ने अब तक ​इंदौर से कुल 18 खाली ऑक्सीजन टैंकरों को ​जामनगर, सूरत (गुजरात) और रायपुर (छत्तीसगढ़) पहुंचाया है​​।​​​​ इंदौर हवाई अड्डे से रेमडेसिवीर इंजेक्शन ग्वालियर, ढाना और भोपाल पहुंचा​ए गए हैं​​।

​वैसे तो इंदौर हवाई अड्डा (Indore Airport) इस साल जनवरी से ही ​कोविड की लड़ाई में सक्रिय है लेकिन ​वायुसेना ने इस हवाई अड्डे से ऑक्सीजन टैंकरों को एयरलिफ्ट करने का ऑपरेशन ​23 अप्रैल से शुरू किया था​। ​​अब​ ​तक भारतीय वायु सेना के विमान सी-17 ग्लोब मास्टर से कुल 18 खाली ऑक्सीजन टैंकरों को इंदौर से जामनगर, सूरत (गुजरात) और रायपुर (छत्तीसगढ़) पहुंचाया गया है। इसी तरह मुंबई, हैदराबाद और दिल्ली से कोवैक्सीन और कोविशील्ड टीके इंदौर हवाई अड्डे पर पहुंचाए गए। हवाई अड्डा की टीम भी इस परिवहन व्यवस्था को तीव्रता के साथ संचालित कर रही है।

भारत कोरोना वायरस (Corona virus) के खिलाफ एक गंभीर लड़ाई लड़ रहा है और इस संकट की घड़ी में अनिवार्य चिकित्सा सामग्री जैसे वैक्सीन, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीमीटर और अन्य आवश्यक सामग्री की आपूर्ति अत्यंत महत्वपूर्ण है। ​कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में नागर विमानन मंत्रालय, विभिन्न हवाई अड्डे, एयरलाइन्स और उनके कोरोना योद्धा ​अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।


​​वायुसेना (Air Force) के विमान आईएल-76 ने 10 मई को अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भरकर इंडोनेशिया (Indonesia) और जकार्ता (Jakarta) से दो क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनर​ ​एयरलिफ्ट करके जामनगर पहुंचाए हैं। साथ ही भारत में सेवा पाठ्यक्रम पूरा करने पर इंडोनेशिया के रक्षा बलों के कर्मियों को उनके स्वदेश में पहुंचाया गया है। आईएल-76 विमान ने 09 मई को इंडोनेशिया से क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनरों को एयरलिफ्ट किया था। इसी तरह आईएल-76 ने सिंगापुर से पानागढ़ तक 03 क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनर पहुंचाए हैं। सी-17 ग्लोबमास्टर के जरिए दक्षिण-पश्चिम फ्रांस में गेरोन नदी पर स्थित शराब बनाने के प्रमुख केंद्र बोर्दो शहर से दो ऑक्सीजन जेनरेटरों को एयरलिफ्ट करके हिंडन एयरबेस पर पहुंचाया गया है। सी-17 परिवहन विमान ने नीदरलैंड की राजधानी एम्स्टर्डम से 04 ऑक्सीजन कंटेनर एयरलिफ्ट करके पानागढ़ पहुंचाया है।

इसी तरह घरेलू उड़ानों में परिवहन विमान सी-17 ग्लोबमास्टर से देश के भीतर ऑक्सीजन टैंकरों को एयरलिफ्ट किया जा रहा है। 10 मई को 04 ऑक्सीजन टैंकर नागपुर से भुवनेश्वर, 04 विजयवाड़ा से भुवनेश्वर, 02 लखनऊ से रांची, 02 भोपाल से रांची, 02 येहलंका (कर्नाटक) से भुवनेश्वर पहुंचाए गए हैं। इसके अलावा सी-17 विमानों से ही 04 ऑक्सीजन टैंकरों को चंडीगढ़ से रांची, 02 आगरा से जामनगर, 03 हिंडन से भुवनेश्वर, 04 ग्वालियर, भोपाल, चेन्नई से रांची और जामनगर, 06 हैदराबाद से भुवनेश्वर पहुंचाए जाने की प्रक्रिया चल रही है। ​

Share it
Top