Home » देश » जुलाई महीने में इक्विटी फंड की बहार, निवेश में 4.5 गुना की वृद्धि

जुलाई महीने में इक्विटी फंड की बहार, निवेश में 4.5 गुना की वृद्धि

👤 Veer Arjun | Updated on:10 Aug 2021 6:26 AM GMT

जुलाई महीने में इक्विटी फंड की बहार, निवेश में 4.5 गुना की वृद्धि

Share Post

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में लगातार आ रही तेजी का असर म्यूचुअल फंड मार्केट में इक्विटी फंड के निवेश पर भी जोरदार तरीके से पड़ रहा है। बाजार की शानदार तेजी के कारण निवेशकों ने एक बार फिर इक्विटी फंड में अपना निवेश बढ़ा दिया है। आंकड़ों के मुताबिक जुलाई के महीने में इक्विटी फंडों में जून महीने की तुलना में करीब 4.5 गुना अधिक निवेश किया गया।

एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआई) की ओर से आज जारी किए गए जुलाई महीने के आंकड़ों के मुताबिक जुलाई में इक्विटी फंडों में 20,742.8 करोड़ रुपये का निवेश किया गया। जबकि जून के महीने में ये निवेश 4,608.7 करोड़ रुपये का था। एएमएफआई के आंकड़ों के अनुसार जुलाई के महीने में न्यू फंड ऑफर (एनएफओ) में कुल 13,709 करोड़ रुपये का निवेश किया गया, जबकि हाइब्रिड फंड में 19,481 करोड़ रुपये का निवेश हुआ। इसी तरह लिक्विड फंड में सबसे ज्यादा 31,740 करोड़ रुपये का निवेश किया गया।

बाजार के एक जानकारों के मुताबिक पिछले कुछ समय से म्यूच्यूअल फंड इन्वेस्टमेंट के ट्रेंड में बदलाव नजर आ रहा है। लंबे समय से नेगेटिव फ्लो दे रहे बैलेंस्ड एडवांटेज और एंटी डायनेमिक ऐसेट एलोकेशन फंड की निवेश प्रकृति में बदलाव दिखने लगा है। जुलाई के महीने में बैलेंस्ड एडवांटेज फंड नेगेटिव फ्लो की जगह पॉजिटिव फ्लो दिखाता हुआ नजर आया। इसी तरह एग्रेसिव हाइब्रिड फंड में भी पॉजिटिव फ्लो देखने को मिल रहा है। इसलिए छोटे निवेशकों को अभी के समय किसी फंड की तेजी से प्रभावित होकर हड़बड़ी में निवेश करने की जगह हर तरह के म्यूच्यूअल फंड के नेगेटिव और पॉजिटिव फ्लो के ट्रेंड पर बारीक नजर रखनी चाहिए। कुछ दिन तक फंड के फ्लो नेचर पर नजर रखने के बाद ही निवेशकों को किसी भी फंड में निवेश करने का फैसला लेना चाहिए। (हि.स.)

Share it
Top