Home » देश » मेलबर्न में 6.0 तीव्रता का भूकंप, दहशत में घर से बाहर निकले लोग

मेलबर्न में 6.0 तीव्रता का भूकंप, दहशत में घर से बाहर निकले लोग

👤 Veer Arjun | Updated on:22 Sep 2021 11:36 AM GMT

मेलबर्न में 6.0 तीव्रता का भूकंप, दहशत में घर से बाहर निकले लोग

Share Post

कैनबरा । ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में बुधवार को सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.0 मापी गई है। भूकंप की तीव्रता इतनी तेज थी कि कई घरों की दीवारें टूट गईं और लोग दहशत में घर से बाहर निकल आए।

वैज्ञानिकों के मुताबिक भूकंप का केंद्र विक्टोरिया राज्य के ग्रामीण शहर मैन्सफील्ड के पास था, जो मेलबर्न से लगभग 200 किमी. (124 मील) उत्तर पूर्व में था। इस भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। भूकंप इतना तेज था कि उत्तर-पूर्वी ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे बड़े शहर में झटके कई किलोमीटर तक महसूस किए गए।

सोशल मीडिया पर जारी तस्वीरों में मेलबर्न की मुख्य सड़क पर मलबा पड़ा देखा जा सकता है जिससे यह सड़क ब्लॉक हो गई है। उत्तरी भाग के कुछ इलाकों में लाइट भी चली गई और कई लोग अपने घरों से बाहर निकलकर आ गए। झटकों के कारण मेलबर्न शहर की कई इमारतों को नुकसान हुआ है। कई घरों की दीवारें टूट गईं और लोग दहशत में घर से बाहर निकल आए।

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन का कहना है कि भूकंप से किसी गंभीर नुकसान की सूचना नहीं मिली है और न ही किसी के हताहत होने की खबर है। मैन्सफील्ड के मेयर मार्क होलकोम्बे ने बताया कि जब भूकंप आया तो वह अपने ऑफिस में थे और सुरक्षा के लिए बाहर निकले।

मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि भूकंप के बाद किसी प्रकार की सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई है।एजेंसी/हिस

Share it
Top