Home » देश » डेंगू के बढ़ते प्रकोप पर भूपेंद्र हुड्डा ने जताई गहरी चिंता

डेंगू के बढ़ते प्रकोप पर भूपेंद्र हुड्डा ने जताई गहरी चिंता

👤 Veer Arjun | Updated on:14 Nov 2021 4:43 AM GMT

डेंगू के बढ़ते प्रकोप पर भूपेंद्र हुड्डा ने जताई गहरी चिंता

Share Post

चंडीगढ़। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने डेंगू के बढ़ते प्रकोप पर गहरी चिंता जाहिर की है। हुड्डा का कहना है कि प्रदेश के अलग-अलग जिलों से सामने आ रही खबरों के मुताबिक कोरोना के बाद डेंगू भी काबू से बाहर होता जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पीजीआई समेत तमाम अस्पतालों में मरीजों के लिए बेड मिल पाना मुश्किल हो रहा है। पिछले पांच साल में इस बार सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। 4 साल में कुल जितने मामले सामने आए थे, उतने ही मामले इस साल सामने आ चुके हैं। हुड्डा ने कहा कि अस्पतालों में बेड के अलावा प्लेटलेट्स चढ़ाने की किट की भी किल्लत है। 12 जिलों में ब्लड कंपोनेंट से प्लेटलेट्स अलग करने वाली ब्लड सैंपल मशीन तक नहीं है। सरकार ने न तो डेंगू के लारवा को खत्म करने के लिए विशेष प्रबंध किया और न ही उसको फैलने से रोकने के लिए फॉगिंग पर ध्यान दिया जा रहा है। सरकार का यह ढुलमुल रवैया आम जनता के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। हुड्डा ने कहा कि डेंगू के खिलाफ सरकार का रवैया देखकर लगता है कि उसने कोरोना महामारी से भी कोई सबक नहीं सीखा।(हि.स.)

Share it
Top