Home » देश » झारखंड में लगाई गईं सभी पाबंदियां खत्म, मुख्यमंत्री ने बैठक के बाद की घोषणा

झारखंड में लगाई गईं सभी पाबंदियां खत्म, मुख्यमंत्री ने बैठक के बाद की घोषणा

👤 mukesh | Updated on:31 Jan 2022 8:59 PM GMT

झारखंड में लगाई गईं सभी पाबंदियां खत्म, मुख्यमंत्री ने बैठक के बाद की घोषणा

Share Post

रांची। झारखंड सरकार ने कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए कुछ राहत दी है। सरकार ने यह फैसला किया है कि 17 जिलों में सभी स्कूल-कॉलेज खुलेंगे, जबकि सात जिलों में कक्षा नौ से ऊपर के क्लास के शिक्षण संस्थान खुलेंगे। उन सात जिलों में रांची, पूर्वी सिंहभूम, बोकारो, चतरा, देवघर, सरायकेला और सिमडेगा शामिल हैं। शिक्षण संस्थानों में ऑनलाइन और ऑफलाइन एग्जाम की अनुमति दी गयी है।

राज्य सरकार ने जिम खोलने की इजाजत दे दी है। साथ ही रात आठ बजे तक की व्यवस्था यथावत रखने का फैसला किया है। शादी समारोह में 200 लोगों की उपस्थिति की इजाजत दी गयी है। सोमवार को आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसकी घोषणा कर दी है। यह आदेश मंगलवार से ही लागू कर दिया गया है।

प्रमुख फैसले

- 50 फीसद क्षमता के साथ सिनेमा हॉल, क्लब, जिम, स्वीमिंग पुल, जू, पार्क, स्टेडियम व प्ले ग्राउंड अपेक्षित सावधानियों के साथ खोलने की अनुमति।

- सभी विश्वविद्यालय, कॉलेज, तकनीक शैक्षिणक संस्थानों व विद्यालयों को कक्षा आठ से 12 तक खोलने की अनुमति

- विद्यालयों में बच्चों के अभिभावकों की अनुमति प्राप्त कर ही उपस्थिति सुनिश्चित की जा सकती है।

- 17 जिलों में सभी स्कूल कॉलेज खुलेंगे जबकि 7 जिलों में 9 से ऊपर क्लास के शिक्षण संस्थान खुलेंगे

- 7 जिले रांची, पूर्वी सिंहभूम, बोकारो, चतरा, देवघर, सरायकेला और सिमडेगा

- जिम खुलेंगे

- रात आठ बजे तक की व्यवस्था यथावत रहेगी यानी दुकानें खुलेंगी।

- शादी समारोह में 200 लोगों की उपस्थिति की इजाजत

- ऑनलाइन और ऑफलाइन एग्जाम की अनुमति

- स्टेडियम खुलेंगे लेकिन दर्शक को आने की अनुमति नहीं होगी

- कोचिंग इंस्टिट्यूट भी खुलेंगे

- जु, पार्क, जिम ,स्टेडियम, प्ले ग्राउंड, क्लब, सिनेमा हॉल खुलेंगे

- सरकारी कार्यालयों में 100 प्रतिशत उपस्थित रहेगी

- टूरिस्ट प्लेस बंद रहेंगे (एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top