Home » देश » पंजाब : मोहाली में इंटेलिजेंस ब्यूरो के दफ्तर के बाहर धमाका

पंजाब : मोहाली में इंटेलिजेंस ब्यूरो के दफ्तर के बाहर धमाका

👤 mukesh | Updated on:9 May 2022 8:13 PM GMT

पंजाब : मोहाली में इंटेलिजेंस ब्यूरो के दफ्तर के बाहर धमाका

Share Post

मोहाली। पंजाब (Punjab) के मोहाली (Mohali) में इंटेलिजेंस ब्यूरो के दफ्तर (Intelligence Bureau Office) के बाहर एक धमाका (blast) हुआ है। यह धमाका सोमवार शाम साढ़े सात बजे के आसपास हुआ है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पुलिस महानिदेशक (DGP) से घटना की रिपोर्ट मांगी है.

जानकारी के मुताबिक धमाका इतना तेज था कि दफ्तर के कांच टूट गए। हालांकि धमाके में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मौके पर आला अधिकारी मौजूद हैं और जांच की जा रही है। फोरेंसिक टीमों को भी बुलाया गया है। बिल्डिंग को सील कर दिया गया है. राज्य में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है.

सूत्रों के मुताबिक पंजाब पुलिस ने इसे आतंकी घटना मानने से इनकार किया है. फिलहाल जांच जारी है. और पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. आशंका जताई जा रही थी कि रॉकेट से चलने वाला ग्रेनेड इमारत की तीसरी मंजिल पर फेंका गया. ये हमला RPG से हुआ है. RPG यानी कि रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड. धमाके में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

पंजाब के पूर्व डीजीपी शशिकांत सिंह ने हैरानी जताते हुए कहा कि यह पहली बार देखने को मिल रहा है कि इस तरह से RPG का इस्तेमाल हुआ है.

Share it
Top