Home » देश » भारत में कई राज्यों में फैल रहा एच3एन 2 और एन्फ्लुएंजा ए, सरकार ने किया अलर्ट

भारत में कई राज्यों में फैल रहा एच3एन 2 और एन्फ्लुएंजा ए, सरकार ने किया अलर्ट

👤 Veer Arjun | Updated on:18 March 2023 7:06 AM GMT

भारत में कई राज्यों में फैल रहा एच3एन 2 और एन्फ्लुएंजा ए, सरकार ने किया अलर्ट

Share Post

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण एक बार फिर रफ्तार पकड़ रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 843 नए मामले सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि 126 दिनों के बाद कोविड मामलों ने 800 का आंकड़ा पार किया है।

भारत में एक बार फिर कोविड के मामले में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। हालांकि, इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग अभी से सक्रिय नजर आने लगा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को 126 दिनों के बाद भारत में COVID-19 मामलों की एक दिन की संख्या 800 को पार कर गई, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 5,389 हो गई।

पिछले 24 घंटे में आए 843 नए मामले

पिछले 24 घंटे में देश में कोविड ते 843 ताजा मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में संक्रमण का केसलोड बढ़कर 4.46 करोड़ (4,46,94,349) हो गया। सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों में चार मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,799 हो गई, जबकि झारखंड और महाराष्ट्र ने एक-एक मौत की सूचना दी, वहीं, केरल में मरने वालों की संख्या दो है।

90.80 दर्ज की गई रिकवरी रेट

5,839 पर, सक्रिय मामलों में अब कुल संक्रमणों का 0.01 प्रतिशत रहा गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रीय COVID-19 रिकवरी दर 98.80 प्रतिशत दर्ज की गई। संक्रमण से ठीक होकर घर जाने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,58,161 हो गई है और मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत रह गई है। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत कोविड-19 टीके की 220.64 करोड़ खुराक दी गई है।

कई राज्यों में फैल रहा एच3एन 2 और एन्फ्लुएंजा ए

देश के कई राज्यों में फिलहाल कोरोना के साथ ही एन्फ्लुएंजा ए के एच3एन2 के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। इसके मद्देनजर दिल्ली सरकार ने जिला प्रशासन और अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है। साथ ही सरकार का कहना है कि पूरी स्थिति पर नजर बनी हुई है। अभी तक के जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना के किसी खतरनाक नए वैरिएंट का संक्रमण नहीं फैला हुआ है, इसलिए घबराने जैसी कोई बात नहीं है।

Share it
Top