Home » देश » उत्तर प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा, हर जिले में नाइट कर्फ्यू भी अब रहेगा लागू

उत्तर प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा, हर जिले में नाइट कर्फ्यू भी अब रहेगा लागू

👤 Veer Arjun | Updated on:20 April 2021 9:01 AM GMT

उत्तर प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा, हर जिले में नाइट कर्फ्यू भी अब रहेगा लागू

Share Post

लखनऊ । कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के बीच उत्तर प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है। इसके तहत पूरे उत्तर प्रदेश में अब हर शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रहेगा। साथ ही हर जिले में अब नाइट कर्फ्यू लागू होगा।

वीकेंड लॉकडाउन की शुरुआत शुक्रवार रात 8 बजे से होगी और ये सोमवार सुबह 7 बजे तक जारी रहेगा। इस दौरान केवल जरूरी सेवाओं को इजाजत दी जाएगी। इस दौरान बेवजह घर से बाहर निकलने पर मनाही रहेगी। वैक्सीन लेने जाने वालों के लिए, मरीजों के लिए और मेडिकल क्षेत्र से जुड़े लोगों को इस लॉकडाउन से छूट दी जाएगी।

इससे पहले पिछले रविवार को भी यूपी सरकार ने कई जिलों में लॉकडाउन लगाया था। गौरतलब है कि यूपी में रोजोना कोरोना के रिकॉर्ड नए मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान ही कोविड-19 संक्रमित 167 और लोगों की मौत हो गई और 28287 नए मरीज मिले। राज्य में अब तक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 9997 हो गई है।

Tags:    
Share it
Top